shabd-logo

वेलकम टू इंडिया

14 जनवरी 2023

12 बार देखा गया 12

 टीना की फ्लाइट मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरती है। टीना अपने लगेज के साथ एयरपोर्ट से बाहर आ रही होती है, तभीउसे वहा उसका सबसे पसंदीदा कलाकार सुपरस्टार दिखाई देता है, औरवो उसे देख खुशी से पागल होने लगती है। 

टीना : Oh my God! यह तो Mr..Mr... ऋतिक रोशन है।मुझे उनका ऑटोग्राफ और उनके साथ सेल्फी लेना है। 

(टीना इस चक्कर में अपना सामान भूल जाती है।ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने के बाद उसे अपने सामान की याद आती है) 

टीना: Oh! Shit, मेरा सामान। 

(वह भागकर सामान जहां रखा था वहां पहुंचती है और पाती है कि उसका सामान गायब हो चुका है। वह परेशान हो जाती हैं।) 

टीना: (आसपासके लोगों से ) excuse me, क्या आपने मेरा लगेज देखा है। यही पर पड़ा था। 

एक आदमी: जी,
नही। 

टीना और लोगो से भी अपने सामान के बारे में पूछती है, मगरकोई कुछ भी नहीं बता पता। कुछ लोगो का मानना हैं कि किसी ने गायब कर दिया। वो निराश और उदास होकर रोने लगती है। तभी वहां एक आदमी उसे पुलिस में कंपलेंट कर देने को कहता है। वह एयरपोर्ट के पास वाले पुलिस स्टेशन में जाती है। 

टीना: जी,
मेरा सामान एयरपोर्ट से गायब हो गया है। मुझे एक शिकायत लिखवानी है। 

पुलिसवाला: जीबताइए , कब
,कहां ,कैसे,
सामान क्या-क्या था ,यहसारी डिटेल्स बताइए। 

टीना सारी बाते बता देती है। पुलिसवाला कंप्लेंट लिख लेता है। 

पुलिसवाला: Ok , आपअपना address और मोबाइल नंबर लिखवा दीजिए। जैसे ही हमें आपके सामान का पता चलेगा ,हमआपको इन्फॉर्म कर देंगे।  

टीना पुलिस स्टेशन से बाहर आ जाती है। सड़क के किनारे वह अपना मोबाइल निकालकर करण को फोन करती है करण फोन नहीं उठाता है। टीना फिर से कोशिश करती है मगर इस बार भी करण फोन नहीं उठाता है । तभी बगल से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़के उसके पास से गुजरते हैं, औरउसके हाथ से मोबाइल छीन कर भाग जाते हैं। 

टीना: अरे,
कोई पकड़ो, उन्हें। मेरा मोबाइल लेकर भाग रहे है। 

इससे पहले कि कोई टीना की मदद करता, वोलड़के भाग चुके होते हैं। टीना सड़क के किनारे परेशान होकर रो रही होती है। दूसरी तरफ लड़के टीना का मोबाइल ले कर भाग रहे होते हैं, तभीटीना के मोबाइल पर करण का फोन आता है।उनमें से एक लड़का फोन कट कर देता है, करणफिर दोबारा फोन लगाता है, वहलड़का इस बार मोबाइल स्विच ऑफ कर देता है ।करण तीसरी बार फोन लगाता है, तोउसे टीना का मोबाइल स्विच ऑफ बताता है। वह लड़के टीना के मोबाइल से सिम निकाल कर तोड़कर उसे फेंक देते हैं, औरवहां से भाग जाते है। 

दूसरी तरफ मिस्टर एंड मिसेस कपूर यह सोच कर कि टीना अब मुंबई पहुंच चुकी होगी, वहटीना को फोन लगाते हैं। मगर टीना का मोबाइल स्विच ऑफ आता है, 

मिस्टर कपूर: स्विचऑफ। मगर फ्लाइट तो एक घंटे पहले ही मुंबई पहुंच गई । 

वह दोबारा फोन लगाते हैं मगर इस बार भी स्विच ऑफ सुनाई देता है।टीना की मां परेशान हो जाती है वह मिस्टर कपूर से अपनी चिंता जाहिर करती है। 

मिसेज कपूर: टीनाका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है मुझे बहुत घबराहट हो रही है। आप कुछ कीजिए ना। कही मेरी बेटी किसी मुसीबत में तो नहीं। किसी भी तरह से मेरी बेटी के बारे में पता कीजिए।  

मिस्टर कपूर: तुमघबराओ मत। ऐसा कुछ नही होगा। मैं अभी पता करता हूं।  

यह कहकर मिस्टर कपूर एक फोन करते है। 

मिस्टर कपूर: हेलोक्या मेरी बात मुंबई कमिश्नर से हो सकती है।  

कमिश्नर: हेलो.... 

मिस्टर कपूर: यारमैं तेरा दोस्त अजय बोल रहा हूं। 

कमिश्नर: अरेअजय बड़े दिनों बाद याद किया और बता कैसा है सब ठीक-ठाक है। 

मिस्टर कपूर: कुछभी ठीक नहीं है यार ,मेरीबेटी टीना मुंबईगई है । मगर उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है,उसके बारे में कुछ खोज खबर नहीं लग पा रही है इसलिए तुझे फोन किया। 

कमिश्नर: तूफिकर मत कर बस तुम मुझे टीना को एक फोटो और फ्लाइट की डिटेल्स बता दो मैं पता लगाने की पूरी कोशिश करूंगा। तू टेंशन मत ले । Ok bye. 

मिसेज कपूर: आपनेही अपनी बेटी को इतनी ढील दे रखी है ,अकेलीपरदेस में चली गई। आप अपनी बेटी को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, लेकिनआप भूल जाते हैं कि वह एक लड़की है , कलको कुछ ऊंच-नीच हो गई तो जिंदगी भर पछताएंगे। 

तभी वहां विक्रम आ जाता है। 

विक्रम: क्याबात है आप लोग कुछ परेशान लग रहे हैं। 

मिसेज कपूर: क्याबताऊं बेटा, टीनाको मुंबई पहुंचे हुए एक घंटा से ऊपर हो चुका है ,औरउसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। उसने न ही फोन किया और अब जब हम फोन कर रहे है तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। हमें तो बड़ी चिंता हो रही है। 

विक्रम: अरेआंटी चिंता की कोई बात नहीं है उसका मोबाइल बैटरी लो हो गया होगा, इसलिएस्विच ऑफ बता रहा है। वह चार्ज करेगी और जरूर कॉल बैक करेगी। आप टेंशन ना लें। 

मिसेज कपूर: भगवानकरे, तुमजो बोल रहे हो, ऐसाही हो । मन में बुरे बुरे ख्याल आ रहे हैं, हेभगवान! मेरीबेटी की रक्षा करना। 

टीना सड़क के किनारे रो रही है, तभीउसे रोता देख कुछ मनचले लड़के उसके पास आते हैं। 

एक लड़का: क्याबात है मैडम, कुछपरेशान लग रही हो हम कुछ मदद कर सकते हैं। 

दूसरा लड़का। आप हमें अपना दोस्त समझो। अगर कोई मदद की जरूरत हो तो हम जरूर करेंगे।क्यों भाई लोग। 

टीना: देखिए,
दरअसल मेरा सामान एयरपोर्ट से चोरीहो गया और मेरा मोबाइल भी कुछ गुंडे छीन कर ले गए। मैं लंदन से यहां आई हूं, मुझेलखनऊ जाना है।  

दूसरा लड़का: बसइतनी सी बात। घबराने वाली कोई बात नहीं है। हमलोग है ना। हम आपकी मदद करेंगे, आपहमारे घर चले। हम आपके लखनऊ जाने का इंतजाम कर देंगे ।क्यों भाई लोग। 

तीसरा लड़का: हा।हां क्यों नही। वैसे भी जमाना बड़ा खराब है, आपजैसी हसीन खूबसूरत लड़की को अकेली जानकर कोई भी आपका फायदा उठा सकता है। 

तभी पुलिस की वैन की सायरन उन लड़कों को सुनाई देती है। 

पहला लड़का: अबेपुलिस, चलभाग यहां से। 

सभी लड़के वहां से भाग खड़े होते हैं।  

  

   

चंद्रमणि चंचल की अन्य किताबें

15
रचनाएँ
इंकार या इकरार
0.0
यह कहानी एक ऐसी लड़की की है जो अनजाने से देश में अपने प्यार के लिए आयी है. लेकिन देश के सरजमीं पर कदम रखते ही उसके साथ कुछ ऐसा हुआ की उसकी ज़िन्दगी ही बदल गयी. उसकी किस्मत में कुछ और ही लिखा हुआ था . ऐसा क्या हुआ जानने के लिए पढ़े इंकार या इकरार.
1

NRI

14 जनवरी 2023
0
1
0

 Mr and Mrs कपूर लंदनके जाने-माने अमीरों में शामिल है। वह लंदन में काफी दिनों पहले भारत से आकर बस गए थे।। उनकी एक बेटी है जिसका नाम है टीना, जिसेउन्होंने बड़े लाड प्यार से पाला। उनकी एक ख्वाहिश थी, की

2

वेलकम टू इंडिया

14 जनवरी 2023
0
1
0

 टीना की फ्लाइट मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरती है। टीना अपने लगेज के साथ एयरपोर्ट से बाहर आ रही होती है, तभीउसे वहा उसका सबसे पसंदीदा कलाकार सुपरस्टार दिखाई देता है, औरवो उसे देख खुशी से पागल होने

3

यक़ीन

14 जनवरी 2023
0
0
0

 दरअसल वह सायरन की आवाज पुलिस की जीप की नहीं बल्कि एंबुलेंस की थी। तभी पास से गुजरते हुए एक आदमी को टीना ने रोका।  टीना: excuse me, क्या मैं आपके मोबाइल से एक कॉल कर सकती हूं।   आदमी: क्योंनही। यह ल

4

जुदा

14 जनवरी 2023
0
0
0

 टीना को रोता देख, राहुलअपनी जेब से रुमाल निकाल कर टीना कोदेता है।  राहुल: येलो और आंसूपोंछ लो।  टीना रुमाल लेकर आसूं पोंछ लेती है।  राहुल: देखो, तुम्हारा वापस लंदन जाना फिलहाल तो मुमकिन नहीं है,

5

मिलन

14 जनवरी 2023
0
0
0

 टीना को यूं उदास और गुमसुम बैठे देख एजेंट उससे पूछता है।  एजेंट: क्याहुआ मैडम । कोई परेशानी है, तोमुझे बताइए शायद मैं आपके किसी काम आ सकूं।  टीना: मैंआज लंदन से मुंबई आई हूं ,औरएयरपोर्ट पर मेरा साम

6

फिर मिले

14 जनवरी 2023
0
0
0

 उधर राहुल अपनी गाड़ी से जा रहा होता है। वह loud म्यूजिक सुनते हुए गाड़ी चला रहा होता है। उसकी आंखों के सामने टीना का मासूम चेहरा बार बार आ रहा होता है।   राहुल (खुद से बातें करते हुए) : यह लड़की तो

7

हमसफ़र

14 जनवरी 2023
0
0
0

 टीना अपने होश हवास में नहीं रहती है वह राहुल को देख जोर जोर से चिल्लाने लगती है।  टीना: प्लीज मुझे छोड़ दो । मुझे जाने दो।  राहुल टीना को डिक्की से बाहर निकलता है। टीना राहुल को बिना देखे हुए बार-ब

8

जान पहचान

14 जनवरी 2023
0
0
0

 टीना गूगल मैप को देखते हुएगाड़ी चला रही होती है। राहुल सो रहा होताहै। तभी गाड़ी चलते चलते बंद हो जाती है।राहुल की आंखें खुलजाती है।   राहुल: क्या हुआ।  टीना: पता नही। अचानक चलते चलते रुक गई।   राह

9

परिवार

14 जनवरी 2023
0
0
0

 राहुल और टीना ट्रैफिक जाम की तरफ बढ़ रहे होते हैं ।  राहुल: ( ट्रक ड्राइवर से) क्यों भाई, किस बात का जाम लगा हुआ है ।  ट्रक ड्राइवर: एक बस का एक्सीडेंट हो गया था ,इसलिए जाम लगा । पब्लिक ने घायलों क

10

खोज

14 जनवरी 2023
0
0
0

 विक्रम मुंबई एयरपोर्ट पर उतरता है। उतरने के बाद वह एयरपोर्ट के ऑफिसर से जाकर मिलता है।  विक्रम: excuse me ऑफिसर। मुझे आपसे एक मदद चाहिए । क्या मैं कल के सीसीटीवी फुटेज देख सकता हूं। दरअसल मेरी एक दो

11

अपनापन

14 जनवरी 2023
0
0
0

 मिस्टर कपूर: नमस्ते.. तुम्हें तो पता हीहै कि टीना इंडियागई है ।  करण: जी अंकल, उसनेबताया तो था।   मिस्टर कपूर: उसे तो लखनऊ जानाथा। लेकिन तुमसे मिलने के लिए उसनेमुंबई का टिकट करायाथा । क्या वहतुमसे

12

दिल के क़रीब

14 जनवरी 2023
0
0
0

 तभी वहां राहुल की मां आजाती है।   मां: यह टीना है। राहुल की दोस्त आजही लंदन से आई है।कितनी प्यारी लग रही है। कुछ खाया पिया भी है याबस ऐसे ही । चलोखाना बन गया हैकुछ खा लो ।  राहुल की मां टीनाको लेकर

13

जलन

14 जनवरी 2023
0
0
0

 सभी लोग साथ में खाना खा रहे होते है, तभी राहुल के भैया का फोन बजता है।  राज: (राहुल का भाई) हेलो...  छोटी (राहुल की बहन) : प्रणाम भैया...  राज: कैसी है छोटी,  छोटी: अच्छी हूं भैया  राज: हमलोग तु

14

गांव

14 जनवरी 2023
0
0
0

 सुबह हो जाती है। सूरज निकल चुका होता है। टीना छत पर अभी तक सोई हुई है। राहुल छत पर टीना को जगाने के लिए आता है, मगर उसे सोए हुए देखकर देखता ही रह जाता है। तभी वह देखता है की सूरज की किरणें टीना के चे

15

जवाब

14 जनवरी 2023
0
0
0

 राहुल और टीना लखनऊ के लिए निकल चुके है। राहुल गाड़ी चला रहा है।   टीना: थैंक्स  राहुल: किस बात को लिए ?  टीना: मुझे अपने परिवार से मिलाने के लिए । अपना गांव दिखाने के लिए । एक ऐसी जिंदगी से रूबरू

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए