टीना की फ्लाइट मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरती है। टीना अपने लगेज के साथ एयरपोर्ट से बाहर आ रही होती है, तभीउसे वहा उसका सबसे पसंदीदा कलाकार सुपरस्टार दिखाई देता है, औरवो उसे देख खुशी से पागल होने लगती है।
टीना : Oh my God! यह तो Mr..Mr... ऋतिक रोशन है।मुझे उनका ऑटोग्राफ और उनके साथ सेल्फी लेना है।
(टीना इस चक्कर में अपना सामान भूल जाती है।ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने के बाद उसे अपने सामान की याद आती है)
टीना: Oh! Shit, मेरा सामान।
(वह भागकर सामान जहां रखा था वहां पहुंचती है और पाती है कि उसका सामान गायब हो चुका है। वह परेशान हो जाती हैं।)
टीना: (आसपासके लोगों से ) excuse me, क्या आपने मेरा लगेज देखा है। यही पर पड़ा था।
एक आदमी: जी,
नही।
टीना और लोगो से भी अपने सामान के बारे में पूछती है, मगरकोई कुछ भी नहीं बता पता। कुछ लोगो का मानना हैं कि किसी ने गायब कर दिया। वो निराश और उदास होकर रोने लगती है। तभी वहां एक आदमी उसे पुलिस में कंपलेंट कर देने को कहता है। वह एयरपोर्ट के पास वाले पुलिस स्टेशन में जाती है।
टीना: जी,
मेरा सामान एयरपोर्ट से गायब हो गया है। मुझे एक शिकायत लिखवानी है।
पुलिसवाला: जीबताइए , कब
,कहां ,कैसे,
सामान क्या-क्या था ,यहसारी डिटेल्स बताइए।
टीना सारी बाते बता देती है। पुलिसवाला कंप्लेंट लिख लेता है।
पुलिसवाला: Ok , आपअपना address और मोबाइल नंबर लिखवा दीजिए। जैसे ही हमें आपके सामान का पता चलेगा ,हमआपको इन्फॉर्म कर देंगे।
टीना पुलिस स्टेशन से बाहर आ जाती है। सड़क के किनारे वह अपना मोबाइल निकालकर करण को फोन करती है करण फोन नहीं उठाता है। टीना फिर से कोशिश करती है मगर इस बार भी करण फोन नहीं उठाता है । तभी बगल से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़के उसके पास से गुजरते हैं, औरउसके हाथ से मोबाइल छीन कर भाग जाते हैं।
टीना: अरे,
कोई पकड़ो, उन्हें। मेरा मोबाइल लेकर भाग रहे है।
इससे पहले कि कोई टीना की मदद करता, वोलड़के भाग चुके होते हैं। टीना सड़क के किनारे परेशान होकर रो रही होती है। दूसरी तरफ लड़के टीना का मोबाइल ले कर भाग रहे होते हैं, तभीटीना के मोबाइल पर करण का फोन आता है।उनमें से एक लड़का फोन कट कर देता है, करणफिर दोबारा फोन लगाता है, वहलड़का इस बार मोबाइल स्विच ऑफ कर देता है ।करण तीसरी बार फोन लगाता है, तोउसे टीना का मोबाइल स्विच ऑफ बताता है। वह लड़के टीना के मोबाइल से सिम निकाल कर तोड़कर उसे फेंक देते हैं, औरवहां से भाग जाते है।
दूसरी तरफ मिस्टर एंड मिसेस कपूर यह सोच कर कि टीना अब मुंबई पहुंच चुकी होगी, वहटीना को फोन लगाते हैं। मगर टीना का मोबाइल स्विच ऑफ आता है,
मिस्टर कपूर: स्विचऑफ। मगर फ्लाइट तो एक घंटे पहले ही मुंबई पहुंच गई ।
वह दोबारा फोन लगाते हैं मगर इस बार भी स्विच ऑफ सुनाई देता है।टीना की मां परेशान हो जाती है वह मिस्टर कपूर से अपनी चिंता जाहिर करती है।
मिसेज कपूर: टीनाका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है मुझे बहुत घबराहट हो रही है। आप कुछ कीजिए ना। कही मेरी बेटी किसी मुसीबत में तो नहीं। किसी भी तरह से मेरी बेटी के बारे में पता कीजिए।
मिस्टर कपूर: तुमघबराओ मत। ऐसा कुछ नही होगा। मैं अभी पता करता हूं।
यह कहकर मिस्टर कपूर एक फोन करते है।
मिस्टर कपूर: हेलोक्या मेरी बात मुंबई कमिश्नर से हो सकती है।
कमिश्नर: हेलो....
मिस्टर कपूर: यारमैं तेरा दोस्त अजय बोल रहा हूं।
कमिश्नर: अरेअजय बड़े दिनों बाद याद किया और बता कैसा है सब ठीक-ठाक है।
मिस्टर कपूर: कुछभी ठीक नहीं है यार ,मेरीबेटी टीना मुंबईगई है । मगर उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है,उसके बारे में कुछ खोज खबर नहीं लग पा रही है इसलिए तुझे फोन किया।
कमिश्नर: तूफिकर मत कर बस तुम मुझे टीना को एक फोटो और फ्लाइट की डिटेल्स बता दो मैं पता लगाने की पूरी कोशिश करूंगा। तू टेंशन मत ले । Ok bye.
मिसेज कपूर: आपनेही अपनी बेटी को इतनी ढील दे रखी है ,अकेलीपरदेस में चली गई। आप अपनी बेटी को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, लेकिनआप भूल जाते हैं कि वह एक लड़की है , कलको कुछ ऊंच-नीच हो गई तो जिंदगी भर पछताएंगे।
तभी वहां विक्रम आ जाता है।
विक्रम: क्याबात है आप लोग कुछ परेशान लग रहे हैं।
मिसेज कपूर: क्याबताऊं बेटा, टीनाको मुंबई पहुंचे हुए एक घंटा से ऊपर हो चुका है ,औरउसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। उसने न ही फोन किया और अब जब हम फोन कर रहे है तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। हमें तो बड़ी चिंता हो रही है।
विक्रम: अरेआंटी चिंता की कोई बात नहीं है उसका मोबाइल बैटरी लो हो गया होगा, इसलिएस्विच ऑफ बता रहा है। वह चार्ज करेगी और जरूर कॉल बैक करेगी। आप टेंशन ना लें।
मिसेज कपूर: भगवानकरे, तुमजो बोल रहे हो, ऐसाही हो । मन में बुरे बुरे ख्याल आ रहे हैं, हेभगवान! मेरीबेटी की रक्षा करना।
टीना सड़क के किनारे रो रही है, तभीउसे रोता देख कुछ मनचले लड़के उसके पास आते हैं।
एक लड़का: क्याबात है मैडम, कुछपरेशान लग रही हो हम कुछ मदद कर सकते हैं।
दूसरा लड़का। आप हमें अपना दोस्त समझो। अगर कोई मदद की जरूरत हो तो हम जरूर करेंगे।क्यों भाई लोग।
टीना: देखिए,
दरअसल मेरा सामान एयरपोर्ट से चोरीहो गया और मेरा मोबाइल भी कुछ गुंडे छीन कर ले गए। मैं लंदन से यहां आई हूं, मुझेलखनऊ जाना है।
दूसरा लड़का: बसइतनी सी बात। घबराने वाली कोई बात नहीं है। हमलोग है ना। हम आपकी मदद करेंगे, आपहमारे घर चले। हम आपके लखनऊ जाने का इंतजाम कर देंगे ।क्यों भाई लोग।
तीसरा लड़का: हा।हां क्यों नही। वैसे भी जमाना बड़ा खराब है, आपजैसी हसीन खूबसूरत लड़की को अकेली जानकर कोई भी आपका फायदा उठा सकता है।
तभी पुलिस की वैन की सायरन उन लड़कों को सुनाई देती है।
पहला लड़का: अबेपुलिस, चलभाग यहां से।
सभी लड़के वहां से भाग खड़े होते हैं।