नई दिल्ली : झारखंड के आदिवासी छात्रो के खुशखबरी है .जिन्हें गारंटर के अभाव में एजुकेशन लोन नहीं मिल पाता था . उन छात्रो के गारंटर खुद मुख्यमंत्री रघुवर दास बनेंगें. मुख्यमंत्री उच्चशिक्षा फेलोशीप योजना नाम से इस कोष का गठन होगा. इस कोष में 50 करोड़ रुपये होंगे, जो लोन डिफॉल्ट होने की स्थिति में काम आयेंगे
प्रोजेक्ट बिल्डिंग में सीएम की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में आदिवासी बच्चों के एजुकेशन लोन की गांरटी के लिए एक कोष बनाकर राज्य सरकार के गारंटर बनने का सुझाव आया, जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल हामी भर दी है. साथ ही खंटी - गुमला में ट्राइबल यूनिवर्सिटी खोली जायेगी. राज्य के हर यूनिवर्सिटी में एक स्टार्टअप इंक्यूवेशन सेंटर खोले जायेगें.
CNT - SPT एक्ट की कानूनी बाध्यता के कारण भूमि को बंधक रखे बिना बैंक शिक्षा आदिवासी छात्रो को लोन नहीं दे रहे थे. बैंको को एजुकेशन लोन के लिए एक वेब पोर्टल बनाने का निर्देश दिए है
आदिवासी बच्चों को उच्च एजुकेशन लोन बिना परेशानी मिले, इसके लिए ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल (टीएसी) की बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा की अध्यक्षता मे कमेटी का गठन किया गया है