नई दिल्लीः नोटबंदी के मुद्दे पर एक बार फिर बसपा मुखिया मायावती ने हमला बोला है। कहा है कि अगर दावे के मुताबिक सर्वे में सचमुच में 93 प्रतिशत जनता नोटबंदी के समर्थन में है तो पीएम लोकसभा भंगकर चुनाव कराएं। सदन में खूब हंगामा हुआ। दरअसल विपक्षी दलों ने स्थगन प्रस्ताव के तहत बहस की मांग को लेकर भारी हंगामा किया। इस प्रस्ताव के जरिए मतविभाजन होता है।
विपक्ष 28 को मनाएगा आक्रोश दिवस
नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है। न लोकसभा और न ही राज्यसभा चल पा रही है। विपक्ष में इस मसले पर एकजुटता भी दिख रही है। 28 नवंबर को विपक्ष आक्रोश दिवस मनाएगा। इस दौरान सभी विपक्षी दल एकजुट होकर नोटबंदी के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।