दिल्ली : आम आदमी पार्टी सरकार ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में अपने 2 साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. इस दौरान तमाम मंत्रियों के अलावा मुख्य सचिव एमएम कुट्टी भी कार्यक्रम में शामिल रहे.
आपको बता दें कि सरकार के रिपोर्ट कार्ड में 70 पेज हैं और सबसे पहले पेज में सीएम अरविंद केजरीवाल का दिल्लीवालों के नाम खुला पत्र है. जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के घोषणापत्र पर बाइबिल की तरह अमल किया जा रहा है.
रिपोर्ट का शीर्षक 'लोगों की सरकार के दो साल' है. रिपोर्ट में आप सरकार की स्वास्थ, जल, बिजली, पर्यावरण, यातायात, लोक कल्याण विभाग, शहरी विकास एवं समाज कल्याण विभाग की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को संदेश देते हुए कहा, '14 फरवरी 2015 को जब हमने दिल्ली की जनता की सेवा करने की शपथ ली थी, तभी हमने साफ कर दिया था कि हमारा लक्ष्य ईमानदारी से बिना रुके लोगों के हित में पूर्ण प्रतिबद्धता और पारदर्शिता से काम करना होगा'.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, 'पिछले 2 साल में हमने जो काम किए गए हैं वह इस बुकलेट में नहीं आ सकते हैं. आज सीएम केजरीवाल यहां नहीं हैं, लेकिन उनका मैसेज बुकलेट में है.
गोपाल राय ने कहा
श्रम मंत्री गोपाल राय ने अपने कामकाज के रिपोर्ट कार्ड में बताया कि दिल्ली में मजदूरों के लिए लेबर डिपार्टमेंट का हेल्पलाइन नंबर देने वाली पहली सरकार है और इस महीने न्यूनतम मजदूरी दिल्ली के मजदूरों को मिल सकती है. उन्होने कहा आम आदमी पार्टी सरकार दावा करती है कि 70 पॉइंट एजेंडा के तमाम वादे 4 साल में पूरा कर देंगे.
सत्येंद्र जैन ने कहा
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस साल के अंत तक मेट्रो की सभी लाइन शुरू हो जाएंगी. फेज 3 का काम ख़त्म होते ही फेज 4 का काम शुरू कर देंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 10 हजार ऑटो के आबंटन का काम चल रहा है. सिग्नेचर ब्रिज से एयरपोर्ट तक का डिजाईन बनाया गया जिसके बाद सिविल लाइन से एयरपोर्ट तक 20 मिनट का सफर होगा. दिल्ली में एलिवेटेड साईकिल ट्रेक का डिजाईन भी बनाया जा रहा है. दिल्ली में आने वाले 4 महीने में 1000 मोहल्ला क्लीनिक तैयार कर देंगे.
मंत्री इमरान हुसैन ने बताया
मंत्री इमरान हुसैन ने बताया कि दिल्ली में खाद्य आपूर्ति विभाग से 72 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा मिलता है और अबतक 7 लाख राशन कार्ड ई रजिस्ट्रेशन के ज़रिये बनाए गए. इमरान ने विभाग में नीचे के लेवल पर गड़बड़ी की शिकायत बताई और इसे जल्द ठीक करने का दावा किया. मंत्री ने प्रदूषण से परेशान रहने वाली दिल्ली में 0.8℅ हरियाली बढ़ने की बात कही और जनता के सराहने के बावजूद ऑड ईवन को परमानेंट लागु कर पाने को असंभव बताया. पर्यावरण विभाग के मुताबिक 2 साल में 3500 चालान खुले में कूड़े जलाने वालों के और कंस्ट्रक्शन साइट पर नियम तोड़ने वाले 6 हजार से ज्यादा चालान किए गए.