![featured image](http://www.hindi.indiasamvad.co.in/admin/storyimage/Amanatullah-Khanamanatullah.jpg)
दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार किया. विधायक पर अपने साले की पत्नी के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है. 10 सितंबर को विधायक के खिलाफ जामिया नगर थाने में छेड़खानी और धमकी देने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.
गौरतलब है कि विधायक दो दिन पहले ही सरेंडर करने गये थे लेकिन पुलिस ने तब उन्हे गिरफ्तार नही किया था. अपने साले की पत्नी के साथ छेड़खानी का आरोप झेल रहे अमानतुल्लाह खान को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है.