
नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी को शनिवार को आगरा में सभा के दौरान माल्यार्पण के दौरान करेंट लग गया. बताया जाता है कि यह करेंट उन्हें उस समय लगा जब वह अग्रसेन महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रहे थे.
राहुल को लगा झटका
सूत्रों के मुताबिक यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले किसानों के साथ सभा कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी की शनिवार को आगरा में सभा होनी थी. पार्टी के कार्यकर्ताओं के मुताबिक राहुल गाँधी सभा से पहले जैसे ही महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण करने चले कि उनके हाथ में बिजली का नंगा तार छू गया. फिर क्या था राहुल को जोर का झटका जैसे ही लगा उनके हाथ से माला छूटकर जमीन पर जा गिरी.
राहुल को लगा करेंट का झटका
करेंट का झटका लगते ही राहुल की सुरक्षा में लगे एसपीजी के जवान चौकन्ने हो गए और राहुल को लेकर किनारे हो गए. बताया जाता है कि महाराजा अग्रसेन की मूर्ति के पास नंगा खुला तार पड़ा था. उसके छू जाने से करेंट लगा. फिलहाल राहुल गाँधी बाल-बाल बच गए.