shabd-logo

आखिर क्यों ? भाग- 1 ( मेरी बात )

10 अक्टूबर 2023

14 बार देखा गया 14
महिलाओं की, प्रत्येक माह के कठिन दिनों के समय में होने वाली दिक्कतों की ओर ध्यानाकृष्ट करती , तीन पीढ़ी के तर्क-वितर्क को इंगित करती यह कहानी आखिर क्यों ?? 

 समाज में 2 विचारधारा के लोग हैं । एक आधुनिक कहे जाने वाले जो हर संस्कार, संस्कृति को अंधविश्वास कह नकारते हैं दूसरे लकीर के फकीर जो देशकाल के हिसाब से अपने को बदलना ही नहीं चाहते उल्टे आज की शिक्षा व बच्चों को गलत ठहराते हैं । 

इसी संदर्भ में ये कहानी देखते हैं आगे क्या होता 
है ?

यदि इन दोनों का सुमेल हो जाये तो नजारा कुछ और सोने में सुहागे की चमक जैसा होगा । केवल तर्क की कसौटी से कसने के बाद ।

घर में शादी की गहमा-गहमी से सभी को फुर्सत मिली थी । सभी रिश्ते-नातेदार जा चुके थे । घर के ही लोग बचे थे । अमित की नयी आई बहू सिया ,अमित की बहन शिंजो, छोटा भाई सुमित, पापाजी, मम्मी जी व दादी जी थीं।

पापाजी कुछ शादी के बचे पेमेंट करने चले गये थे। अमित सुमित दोनों भाई सो रहे थे । मम्मी जी पूजा घर की साफ-सफाई में लगी थीं । नवागत वधू रसोई में चाय नाश्ता बना रही थी । 

तभी नहाने को जाती शिंजो दादी की अनुभवी आंखो से न बच सकी । 

दादी जी तेज आवाज में शिंजो को बोलीं ,शिंजो अपना लहंगा समेट कर चलो, इधर-उधर उड़ती मत निकलो और नहाकर बाल्टी ठीक से धुलकर रखना । तेरी मां को भी आधुनिकता की हवा लग गयी है जो उसने तुम्हें कुछ  समझाकर भी नहीं रखा । दादी की चीख़-पुकार सुन घर के सभी लोग आंगन में आ गये । 

अमित ने पूंछा, "दादी जी बात क्या है "? "कुछ नहीं तेरे मतलब की नहीं ,जाओ तुम अपना काम देखो "।

"हां मधुरा बहू तुम यहीं रुको मुझे तुमसे कुछ बात करनी हैं । तुमने भी सब धर्म-कर्म उठाकर ताक पर रख दिये हैं या जानबूझकर अनजान बन रही हो "। शिंजो को समझाकर रखो इन दिनों में कैसे रहना है, क्या छूना है क्या नहीं छूना है। नैकी (नयी) बहुरिया सिया को भी बैठा लेना । वह भी समझ लेगी । 

बुदबुदाते हुये सत्यानाश हो इन अंग्रेजों की पढ़ाई का,घर में किसी को अपने धर्म-कर्म का खयाल ही ना रह गया । सब अंग्रेजों की औलाद बन गए हैं । किसी के पास कुछ कहने-सुनने का समय ही नहीं कह बाहर जाने को उद्यत हुयीं ।

शिंजो मम्मी जी से फूट-फूट कर रोने लगी । क्या मम्मी जी ? दादी जी ने मेरा पूरा तमाशा बना कर रख दिया है , बड़े भैया और सुमित भी क्या सोचते 
होंगे ?

पता नहीं क्या दादी जी ? मम्मी जी अब आप ही समझाइये दादी जी को । मधुरा ने बाहर जाती हुई दादी जी को रोकते हुए कहा, "मां जी!! आज मैं आपको भी कुछ बताना  चाहती हूं । अमित सुमित वैसे भी समझदार पढ़े-लिखे संवेदी बड़े होते बच्चे हैं कल को बाहर की नौकरी के चलते एकल परिवार में उनको भी इस समस्या से 2-4 होना ही पड़ेगा । मेरे समय में आपने जैसे कहा मैंने किया पर आज के समय में यह नियम ना तो तर्कसंगत हैं और न न्याय पूर्ण । शिंजो कोई अपराधिनी बीमार या अस्पृश्य तो है नहीं आप ही बताइए मां जी।


आज सभी लड़कियां घर से ऑफिस  बाहर जाती हैं , परिवार भी एकल हो गये हैं । उनके लिए सारे रीति रिवाज मानना नामुमकिन ही नहीं दुःसाध्य भी हैं।

"फिर मां जी पहले के जमाने में घर का बना भोजन करते थे चल जाता था पर बाजार होटल के खाने को बनाने वालियों को, क्या कैसे आप कहेंगी, करेंगी ? अब तो तीर्थ जाने पर भी बिना बाहर का खाये-पिये न चलता ? हमें , देशकाल की परिस्थितियों के अनुकूल नियम निर्धारित करने चाहिए 

"तुम बात तो मधुरा बहू सही कह 
रही हो । पर घर में धर्म-कर्म  का ध्यान हम महिलाओं को रखना ही पड़ता है न "?

"अरे शिंजो बेटा तुम कहां चल दी ? 
केवल दादी जी को ही नहीं शिंजो बेटा !!! तुमको भी कुछ बातें बतानी समझानी हैं । दादी जी की बेटा हर बात गलत नहीं है , बस दादी जी के कहने का ढंग थोड़ा अलग है । पहले का समय भी अब के समय से भिन्न था इतनी जानकारियां नहीं थीं ,जैसा उन्हें बताया गया वही वे आगे बढ़ा रही हैं "।

 मधुरा ,दादी जी ,सिया बहू , शिंजो की बातचीत के तर्क-वितर्क के साथ क्रमशः ।


प्रभा मिश्रा 'नूतन'

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

बहुत खूबसूरत लिखा है आपने बहन 😊🙏🙏

3 नवम्बर 2023

12
रचनाएँ
आखिर क्यों ?
0.0
आखिर क्यों ?? जो किशोरवर्ग की हर नव युवती के मन में उठते झंझावातों के सवालों का जवाब तर्क-वितर्क के साथ सरल भाषा-शैली में कहानी  के रूप में तारतम्यता के साथ तर्क की कसौटी में कस , सुलझाती हुयी , हमारे समाज में दो विचारधारा के लोग हैं एक आधुनिक कहे जाने वाले जो हर संस्कार संस्कृति को अंधविश्वास कह नकारते हैं , दूसरे लकीर के फकीर जो देश काल के हिसाब से अपने को बदलना ही नहीं चाहते हैं , आज के बच्चों को गलत ठहराते हैं इसी संदर्भ में यह कथाक्रम यदि इन दोनों का सुमेल हो जाए तो नजारा कुछ और ही सोने में सुहागा की चमक जैसा होगा । पर केवल तर्क की कसौटी से कसने के बाद । आखिर क्यों ?
1

आखिर क्यों ? भाग- 1 ( मेरी बात )

10 अक्टूबर 2023
3
1
1

महिलाओं की, प्रत्येक माह के कठिन दिनों के समय में होने वाली दिक्कतों की ओर ध्यानाकृष्ट करती , तीन पीढ़ी के तर्क-वितर्क को इंगित करती यह कहानी आखिर क्यों ?? समाज में 2 विचारधारा के लोग हैं ।

2

आखिर क्यों भाग 2 (प्राकृतिक प्रक्रिया)

11 अक्टूबर 2023
1
0
0

जब से पीरियड्स शुरू हुए हमने भी घर के बड़ों से यही सुना कि इस दौरान पूजा-पाठ न करो, अचार मत छुओ बिगड़ जायेगा , ज्यादा बाहर मत घूमो, नहाओ नहीं , 3 दिन बाद नहाओ फिर 5 दिन बाद सिर धुलो ,मंदिर म

3

आखिर क्यों ? भाग 3 ( ऋतु काल संस्कार)

12 अक्टूबर 2023
1
0
0

"मां जी आप मुझसे बड़ी हैं ,माफी मांग कर मुझे शर्मिन्दा न करें मेरी भी गल्ती थी मैने कभी विरोध भी नहीं किया। मैं भी उतनी ही दोषी हूं ।मां जी आप इतना भी न सोचें, बस जो जैसा है सामान्य लें सहज रहें । कोई

4

आखिर क्यों ? भाग 4 (विभिन्न राज्यों की सोच)

13 अक्टूबर 2023
1
0
0

2---तमिलनाडु*******तमिलनाडु में "मंजलनी रट्टू विझा" (हल्दी स्नान समारोह) के नाम से मनाया जाता है । यह उत्सव पूरे तीन दिनों तक धूमधाम से चलता है । लड़की को रेशमी साड़ी उपहार में दी जाती है ।इसमें सभी र

5

आखिर क्यों ? भाग -5 (अंबुमाची उत्सव एक पहचान)

14 अक्टूबर 2023
0
0
0

1---असम का कामाख्या मंदिर *****शक्तिपीठों का महापीठ कहा जाने वालाये मंदिर तंत्र-मंत्र का मूल केंद्र कहा जाता है । कामाख्या मंदिर में प्रत्येक वर्ष "अंबुमाची उत्सव" मनाया जाता है । जो तीन दिवसीय होता ह

6

आखिर क्यों ? भाग 6 (साक्ष्यों का विश्लेषण तर्क से )

2 नवम्बर 2023
0
0
0

मधुरा *****"बेटा सिया बहुत अच्छा प्रश्न पूंछा ये पूर्ण वैज्ञानिक है इस पर शोध भी हुये हैं।कुछ शोधों से पता चला है कि, पीरियड में बाल धोने या नहाने को इसलिए मना किया जाता है कि इस समयबाल धोने

7

आखिर क्यों भाग 7 (जीवन चक्र का अहम हिस्सा )

3 नवम्बर 2023
0
0
0

दादी जी *****अरे शिंजो बिटिया ये कैसा सवाल? सीधा सा उत्तर है मंदिर जाने से मना करने का कारण ,जब नहाने को मना किया गया है तो बिना नहाए मंदिर कैसे जाना या मूर्तिपूजा करना चाहे वह स्त्री हो या पुरुष "।&n

8

आखिर क्यों ?भाग 8 (चाँद चक्र)

5 नवम्बर 2023
0
0
0

मधुरा*****इसकी जानकारी भी हमारे आज के बच्चों को नहीं है । हमारी काल गणना भारतीय पंचांग से की जाती थी ,जो पूरी तरह ग्रह, नक्षत्र, सूर्य चांद तारों के परिभ्रमण पर आधारित व सटीक थी ।चंद्रमा के चरण चक्र व

9

आखिर क्यों ? भाग 9( मैक्लिंटॉक प्रभाव)

6 नवम्बर 2023
0
0
0

मधुरा*****"बेटा सिया कल यह बात पूछी थी कि जब हम हॉस्टल में लड़कियां एक साथ रहते थे तो कैसे तीन-चार दिन आगे पीछे होने वाले पीरियड्स एक डेट पकड़ने लगते थे "। हां यही बात हमारे सामने भी अनुभव

10

आखिर क्यों ? भाग 10 (इरिटेबल मेल सिंड्रोम)

13 नवम्बर 2023
0
0
0

शिंजो *****"मम्मी मम्मी जी एक बात और मेरे मन में है मुझे मेरी सहेलियों से पता लगा कि मेल को भी मेन्स्ट्रुएशन होता है ,इस बात में कितनी सच्चाई है ।मधुरा*****"हां बेटा यह बात आज के आधुनिक वैज्ञानिकों ने

11

आखिर क्यों भाग 11( शुचिता परमो धर्मः)

5 दिसम्बर 2023
1
1
1

सिया व शिंजो पूंछतीं हैं *****"सच कहें मम्मी जी हमें तो लगता है इस समयावधि में प्रत्येक महिला या लड़की को स्कूल या वर्कप्लेस से दो या तीन दिवसीय छुट्टी मिलनी ही चाहिए । मधुरा*****"हां बेटा इस पर

12

आखिर क्यों ? भाग 12( एक अमिट संकल्प)

3 जनवरी 2024
0
0
0

मधुरा ****हां बिल्कुल सही अनुमान लगा रही हो पर थोड़ा हटकर। मैने ये सब समाचार चैनल में सुना था ।"विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस, को मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है , 28 मई को मनाया जा

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए