मुबंई : पाक कलाकारों के समर्थन में आए सलमान खान ने कहा पाकिस्तानी कलाकार आतंकी नहीं पाकिस्तानी कलाकार भारत सरकार से वीज़ा लेकर आते हैं. वैसे भी आतंकवाद और कलाकार में फर्क होता है. यही नहीं इससे पहले सलमान ने दरियादिली दिखाते हुए राज ठाकरे से गुजारिश की थी कि इस मामले को यहीं रोक देना चाहिए.
वहीं दूसरी और अभिनेता सैफ अली खान ने भी पाकिस्तानी कलाकारों को धमकी के मुद्दे पर अपनी राय रखी है. सैफ ने कहा कि ये सरकार को तय करना चाहिए कि किसे काम करने की मंजूरी देनी है और किसे नहीं.
बता दे कि भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद फिल्म निर्माताओं के सबसे बड़े संगठन 'इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन' (IMPPA) ने पाकिस्तानी कलाकारों को हिंदी फिल्मों में काम करने पर रोक लगाने का फैसला किया है.
इम्पा के अध्यक्ष और निर्माता टीपी अग्रवाल ने कहा, 'इम्पा ने अपनी 87वीं आम सभा में प्रस्ताव पारित किया कि इस संस्था के सदस्य निर्माता किसी पाकिस्तानी कलाकार को अपनी फिल्मों में नहीं लेंगे.' पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद को बढ़ावा देने के खिलाफ देश भर में बढ़ रहे आक्रोश के मद्देनजर ये फैसला किया गया है.