जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर एबी डिविलियर्स भारत में बेहद लोकप्रिय हैं और उनकी आत्मकथा पर भारत में क्रिकेट प्रेमियों का जोरदार रेस्पॉन्स मिल रहा है। भारत में अपनी आत्मकथा पर मिल रही प्रतिक्रिया से एबी डिविलियर्स काफी खुश हैं। दक्षिण अफ्रीका में किताब के लांच के मौके पर उन्होंने कहा कि भारत में हर बार खेल ने पर मिलने वाली प्रतिक्रिया से वह दंग रह जाते हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ वानखेड़े स्टेडियम पर पिछले साल भारत के खिलाफ वनडे फाइनल खेलने उतरना मेरे जीवन का सबसे अच्छा अनुभव रहा।
पूरा मैदान एबी एबी चिल्ला रहा था और इतनी जोर से कि मैं अपनी आवाज ही नहीं सुन पा रहा था।’’ उन्होंने कहा,‘‘ यह पूरी श्रृंखला में हुआ और मुझे काफी खास लगा क्योंकि मैं घर से काफी दूर था और वहां लोग मेरा ऐसा समर्थन कर रहे थे मानो मैं उनका अपना हूं और वह भी उनकी टीम के खिलाफ।’’ पेन मैकमिलन के प्रकाशक टैरी मौरिस ने कहा ,‘‘हमें हमेशा से पता था कि दक्षिण अफ्रीका में एबी की आत्मकथा को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी लेकिन उपमहाद्वीप से मिल रही प्रतिक्रिया से हम हैरान है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले सप्ताह अमेजन इंडिया की सूची में लांच से पहले आर्डर के आधार पर यह किताब 35वंे नंबर पर थी । इसका लांच भारत में अगले सप्ताह होना है ।’’