दिल्ली : जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी. समाचार के मुताबिक, पाकिस्तानी रेजर्स ने 11.45 पर गोलियां दागनी शुरू कर दी. भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद भारतीय जवानों ने जवाबी गोलीबारी की.
उन्होंने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास अब भी गोलीबारी जारी है. फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इससे पहले भी जून में पाकिस्तानी रेंजर्स ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए लाइन ऑफ कंट्रोल के पास पूंछ सेक्टर में मोर्टार से गोले दागे थे.