
दिल्ली : खतरे में आपका ATM, बेंगलुरु के पेमेंट और सिक्योरिटी के विशेषज्ञ SISA के फॉरेंसिक ऑडिट में खुलासा हुआ है कि करीब 32 लाख डेबिट कार्ड की सुरक्षा खतरे में है. इसमें SBI, HDFC, ICICI, AXIS और YES बैंक के कार्ड सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
32 लाख में से 26 लाख कार्ड VISA और MasterCard वाले हैं जबकि 6 लाख Rupay कार्ड हैं. कई लोगों ने शिकायत की है कि चीन में अलग-अलग जगहों पर उनके कार्ड का इस्तेमाल हुआ जबकि वो कभी वहां गए ही नहीं. इस फर्जीवाड़े की वजह हिटाची पेमेंट सर्विसेस में मालवेयर वायरस बताई जा रही है.
ज्यादातर बैंकों के ATM हिटाची पेमेंट सर्विसेस का इस्तेमाल करते हैं. मालवेयर की वजह से ऐसे ATM में जिन लोगों ने अपने कार्ड का इस्तेमाल किया है उनका डेटा और जानकारियां चोरी होने का डर है. इसीलिए बैंक अपने ग्राहकों को कार्ड या फिर पिन कोड बदलने के लिए कह सकते हैं.
जहां भारतीय स्टेट बैंक ने अपने 6 लाख ग्राहकों के कार्ड ब्लॉक कर दिए है वही अन्य बैंक अपने ग्राहकों से ATM पिन बदलने की गुजारिश कर रहे है. बैंको ने उन इंटरनैशनल टांजैक्शनों पर भी रोक लगा दी है. जो बिना पिन के किए जा सकते है.