नई दिल्ली : बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में जिन लोगों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र का मामला चलना है उनमे से कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। इन लोगों में शामिल विश्व हिन्दू परिषद के महासचिव चम्पत राय ने अपनी प्रतिक्रिया कुछ इस अंदाज में दी। उन्होंने कहा- जब तक बाबरी मस्जिद केस पर फैसला आएगा तब तक लोकसभा चुनाव का वक़्त आ जायेगा फिर देश में माहौल कुछ अलग ही होगा।
न्यूज़ इंडिया 18 से बातचीत में चम्पत राय ने कहा कि ''दो साल में मामला निपटाने का बैरियर अच्छा फैसला है, वरना ये केस और 30 साल चलता''। उन्होंने कहा ''अब दो साल बाद निपटाएंगे, हमें तो बड़ा मजा आएगा क्योंकि 2019 के अप्रैल में लोकसभा चुनाव भी होंगे''। चम्पत राय ने कहा कि ''कहा जा रहा था कि बीजेपी सरकार आने के बाद सीबीआई कुछ नहीं करेगी लेकिन इसका उल्टा हुआ। उन्होंने कहा हाजी महबूब जब रात को सोचेंगे तो अपना माथा धुनेंगे।
वहीँ भाजपा नेता विनय कटियार ने कहा है कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। कोई आपराधिक साजिश नहीं रची गई। उन्होंने कहा कि जानबूझकर सीबीआई ने आपराधिक केस चलाने की पहली की। ये सीबीआई की साजिश। हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे। राम मन्दिर निर्माण के लिए जेल भी जाना पड़े तो जाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती का कहना है कि इसमें कोई साजिश नहीं थी, सबकुछ खुल्लम खुल्ला था। उमा भारती ने कहा कि ''हां मैं 6 दिसंबर को मौजूद थी, इसमें साजिश की कोई बात नहीं। अयोध्या आंदोलन में मेरी भागीदारी थी, मुझे कोई खेद नहीं। मैं इसके लिए कोई भी सजा भुगतने को तैयार हूं''।