लखनऊ: योगी आदित्य नाथ का मुख्यमंत्री बनने का एक माह का सफर आज पूरा हो रहा है। विरोधी दलों द्वारा इस मौके पर मुख्य मंत्री की कमियां निकालना एक परम्परा सी रही है और ऐसे में जब मुख्य मंत्री ऐसी पार्टी का हो जिसकी सभी पार्टियां कट्टर विरोधी हो, तो यह और भी जरूरी हो जाता है।
भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी आलोचक कांग्रेस पार्टी तो पहले दिन से ही आलोचनाओं के पुल बांधती रही है। विभिन्न चैनलो पर बैठने वाले कांग्रेस के प्रवक्ताओं की वजह से ही भरतीय जनता पार्टी विधान सभा चुनाव में प्रचंड बहुमत लेकर आगे बढ़ी है। टी वी के सामने किसी भी चैनल पर चल रहे संवाद को देखे तो ऐसा ही लगता है कि भितर घात से पीड़ित कांग्रेस प्रवक्ता पार्टी की छवि बिगाड़ कर अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा समर्थित दर्शको का मनोबल बढ़ा रहे है। ऐसा लगता है कि कांग्रेस नेतृत्व से संतुष्ट न होकर कांग्रेस प्रवक्ता कांग्रेस की जड़ खोदने का काम कर रहे है।
इधर भाजपा के कट्टर विरोधी होने के बाद भी सपा संरक्षक मुलायमसिंह यादव आजकल अकसर बीजेपी और उसकी कार्यप्रणाली की तारीफ करते दिखाई देते है। कई बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी तारीफ की है। इस बार मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुरीद होते दिखाई दे रहे है। ऐसा लगता है कि वे समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार के कामो से कतई संतुस्ट नही थे,यही कारण है कि अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट्स पर योगी की तिरछी निगाह होने पर भी मुलायम सिंह उसके विरुद्ध एक शब्द भी नही बोल रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्य नाथ की तारीफ करते हुए उनका समर्थन ही किया है । जब मुलायम सिंह यादव से योगी द्वारा महापुरुषों की जयंती पर स्कूलों की छुट्टियां खत्म करने की सलाह के बारे में पुछा गया तो उन्होंने योगी सरकार के फैसले का समर्थन किया। मुलायम ने पार्टी लाइन से ऊपर उठकर कहा, 'इस दिन स्कूलों में बच्चों को महापुरुषों के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए।
रक्षा मंत्री के पद को सुशोभित कर चुके मुलायम सिंह यादव कश्मीर में सेना के जवानों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की घटना से भी क्षुब्ध दिखे और कहा कि ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।मुलायम सिंह ने यादव परिवार में किसी भी तनाव से साफ़ इंकार किया है।
मुलायम ने केंद्र सरकार से कहा कि जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार में केंद्र सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर में भारतीय सेना पिट रही है, पाकिस्तान समर्थकों की ऐसी कार्रवाई का करारा जवाब देना चाहिए।
मुलायम सिंह यादव ने योगी आदित्य नाथ की नई सरकार की कार्यप्रणाली पर छह महीने तक कोई भी टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि छह महीने बाद समीक्षा कर, जरूरत पड़ने पर बात की जायेगी।