नई दिल्ली : दुल्हन को कोई बीमारी है, इसी अफवाह की वजह से दूल्हे के परिवार की महिलाओं के समाने होने वाली दुल्हन को कपड़े उतारने को मजबूर होना पड़ा. यह घटना उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की है. यहां रहने वाली लड़की को लेकर ये अफवाहें थीं कि उसके शरीर पर सफेद दाग(Leukoderma) हैं, इसकी सच्चाई जानने के लिए लड़के वालों ने उसके कपड़े उतरवाकर सच्चाई जाननी चाही.
जय हिंद नाम का लड़का तीजा नाम की लड़की से शादी करने वाला था, लेकिन जब रिश्तेदारों ने बताया कि तीजा के शरीर पर सफेद दाग हैं तो उसने शादी से इनकार कर दिया. उसके परिवार ने इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया और मामला तब शांत हुआ जब तीजा के पिता उन्हें पुलिस थाने लेकर गए.
पुलिस ने पंचायत बुलवाई, जहां दोनों परिवारों के बड़े-बुजुर्गों ने फैसला किया कि शादी होगी. शादी का फैसला भी यह सुनिश्चित किए जाने के बाद किया गया कि तीजा को वह बीमारी नहीं है. इस फैसले तक पहुंचने से पहले तीजा को पुलिस स्टेशन में एक कमरे में ले जाया गया, जहां उसे जय हिंद की महिला रिशेतदारों के सामने कपड़े उतारने पड़े.
जब अफवाह झूठी साबित हुई तो जय हिंद का परिवार पूलिसवालों के साथ शादी के मंडप में लौटा और शादी की रस्में पूरी की गईं. जय हिंद ने लड़की के परिजनों से माफी भी मांगी. इस मामले पर जानकारी देते हुए एसएचओ रीता सिंह ने बताया कि लड़की के पिता ने शिकायत वापस ले ली है. उन्होंने बताया, 'हमने दूल्हे के पिता से भी माफीनामा लिया है.'