नई दिल्ली : भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बौखलाए आतंकी लगातार घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। बारामुला में हुए आतंकी हमले की आशंका सेना को पहले से ही थी इसलिए सेना ने इस हमले को नाकाम कर दिया। वहीँ 'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' की खबर की माने तो मल्टी एजेंसी सेंटर (MAC) ने इनपुट दिए हैं कि गुजरात और सीमावर्ती राज्यों में आतंकी लगातार घुसने की कोशिश कर रहे हैं। एजेंसी ने कहा है कि उन्हें जानकारी मिल रही है कि पकिस्तान के कराची से दो नावों निकलते देखा गया है जो गुजरात या महाराष्ट्र की तरफ प्रवेश कर सकती है।
रविवार को गुजरात के पोरबंदर तट पर एक पाकिस्तानी नाव को भी पकड़ा गया। इन सब परिस्थितियों को देखते हए बड़ी संख्या कोस्टकार्ड को तैनात किया गया है। वहीँ पाकिस्तानी अख़बार डॉन का कहना है कि भारत ने जिन लोगों को पकड़ा है वह मछुआरे हैं। भारतीय कॉस्ट गार्ड इस बात से सर्तक है कि पाक समर्थित आतंकी किसी तरीके से भारत में घुस सकते हैं।
बारामुला हमले के बाद पंजाब के गुरदासपुर में भी कुछ संदिग्धों के देखे जाने की खबर है। सेना का सर्च ऑपरेशन लगातार चल रहा है। बारामुला में राष्ट्रीय राइफल के केम्प पर हुए आतंकी हमले को लेकर कई रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि आतंकियों के मदद में पाकिस्तानी सेना और ISIS का हाथ सम्भव है।