दिल्ली : देश मे बढ़ते प्रदूषण व पर्यावरण को बचाने के लिए टाटा मोटर्स की तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG)से चलने वाली बस अगले साल अप्रैल से बाजार में लाने की योजना है. कंपनी ने देश की पहली एलएनजी चालित बस का प्रयोग पिछले सप्ताह तिरूवनंतपुरम में शुरू किया. आपको बता दें कि केरल में पिछले हफ्ते को (एलएनजी) से देश की पहली बस को चलाया गया.
इस इको फ्रेंडली बस को केरल के सीएम पी. विजयन और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हरी झंडी दिखाई. यह दूसरे ईंधनों के मुकाबले 50% कम कार्बन उत्सर्जित करती है. बता दें पिछले साल 2014 में कंपनी ने अपनी पहली एलएनजी ब दिल्ली आटो एक्सपो में पेश की थी.
टाटा मोटर्स के अभियांत्रिकी प्रमुख अजित जिंदल ने कहा, अगर सबकुछ ठीक रहा तो हमारी वाणिज्यिक उत्पादन अगले साल अप्रैल से शुरू करने की योजना है. हम सम्बद्ध नियामकीय मंजूरियां पाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.