एयर इंडिया कर्मचारी से मारपीट के बाद विमानन कंपनियों को प्रतिबंध झेल रहे शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ पर से एयर इंडिया ने बैन हटा लिया है. इसकी पुष्टि करते हुए एयर इंडिया के प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकारी एयरलाइन कंपनी ने गायकवाड़ पर से प्रतिबंध हटा लिया है. यह फैसला मंत्रालय का है. माना जा रहा है कि इसके बाद अन्य एयरलाइंस कंपनियां भी गायकवाड़ पर से बैन हटाया जा सकता है
उड्डयन मंत्रालय के चिट्ठी पर एयर इंडिया ने रविंद्र गायकवाड़ को माफ़ी दे दी है. हालांकि गायकवाड़ ने एयर इंडिया से अभी तक कोई माफ़ी नहीं मांगी है. उन्होंने उड्डयन मंत्रालय को पूरे मामले पर खेद जताते हुए कल एक पत्र लिखा था.
ऑल इंडिया केबिन क्रू एसोसिएशन ने एयर इंडिया को लिखे खत में कहा था कि गायकवाड को तब तक विमान में न चढ़ने दिया जाए, जब तक की वो सभी कर्मचारियों से बिना शर्त माफी नहीं मांग लेते और मानदंडों का पालन करने के लिए लिखित में नहीं दे देते लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर पिछले महीने एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी को चप्पलों से मारने का आरोप है. कारण सिर्फ इतना सा था कि गायकवाड़ के पास बिजनेस क्लास का टिकट था लेकिन उनको इकॉनमी क्लास में सफर करना पड़ा था. इसके बाद एयर इंडिया ने रवींद्र गायकवाड़ पर प्रतिबन्ध लगा दिया था. इस मुद्दे को शिवसेना ने संसद में भी उठाया था.
केंद्रीय मंत्री से भिड़ गए थे शिवसेना सांसद
इससे पहले जब रविंद्र गायकवाड़ ने लोकसभा में अपना पक्ष रखा जिसके बाद केंद्रीय विमानन मंत्री ने कहा था कि विमानों में लोग सफर करते हैं इसलिए इनमें सुरक्षा महत्वपूर्ण है. इसके बाद शिवसेना सासंद नाराज हो गए थे और गजपति राजू को घेर लिया था. दावा है कि इस दौरान शिवसेना सांसद और एनडीए के मंत्री अनंत गीते ने राजू से धक्का मुक्की की थी और गृहमंत्री को बीच बचाव के लिए आना पड़ा था.