लखनऊ : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के संरक्षण वाले संगठन हिंदू युवा वाहिनी के एक नेता की कार से गाय के बछड़े के कुचले जाने का मामला सामने आया है. आरोप हैं कि नशे में संगठन के लखनऊ संयोजक की गाड़ी से एक साल भर के बछड़े को कुचल दिया गया .
गाड़ी ने बछड़े को करीब 20 मीटर तक घसीटा, जिसके कारण उसकी मौत हो गई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शहर के जानकीपुरम इलाके में कुछ लोग नशे की हालत उनके घर के नजदीक शराब की दुकान से निकले. इन लोगों ने पास में एक गाय के साथ बंधे बछड़े पर गाड़ी चढ़ा दी. राजरानी के मुताबिक, गाड़ी ने बछड़े को करीब 20 मीटर तक घसीटा, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.उन्होंने बताया कि घटना के बाद गाड़ी को नुकसान पहुंचा और आरोपी उसे मौके पर छोड़कर फरार हो गए। वहीं, राजरानी के बेटे अश्विनी ने कहा कि ड्राइवर नशे की हालत में था और कार से शराब की बोतलें मिली हैं.
कार छोड़ भागे आरोपी
वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि कार हिंदू युवा वाहिनी के नेता अखंड प्रताप सिंह की है. पुलिस ने कहा कि यह भी पता लगाया जाएगा कि घटना के वक्त कौन कार चला रहा था. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक , अखंड की बहन ने बताया कि वह शहर से बाहर हैं लेकिन घटना के वक्त गाड़ी किसी और के पास थी.