कपिलदेव की अगुवाई वाली टीम की 1983 के विश्व कप में ऐतिहासिक विजय के उस क्षण को एक बार फिर याद किया गया, जब बीसीसीआई ने रविवार की रात को 1983 के विश्व कप के नायकों का सम्मानित किया।
25 जून 1983 को लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय टीम ने दो बार की विश्व विजेता टीम वेस्टइंडीज को हराकर प्रुडेंशियल
कप अपने नाम किया था। यह क्षण भारतीय खेल इतिहास के महानतम क्षणों में से एक है।
इस विजय के 25 साल बाद इस दिन को एक बार फिर जीवंत किया गया, जब टीम प्रबंधक पीआर मानसिंहसहित 14 खिलाड़ियों को एक आलीशान होटल में सम्मानित किया गया।
बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार ने 1983 की टीम के सदस्यों का स्वागत किया। भावुक कपिल ने कहा पूरी टीम ने जीत में योगदान दिया था। एक कप्तान के रुप में यह कैसे हुआ मुझे वास्तव में नहीं पता लेकिन जब यह हो गया तब ही हमें एहसास हुआ।
हरफनमौला क्रिकेटर रहे कपिल ने कहा कि हमने 25 साल पहले जो हासिल किया था वह वास्तव में कल्पना से परे है। मेरे विचार से हमें देशवासियों का जो प्यार मिला उसे हम पैसों से नहीं तौल सकते।
कपिल ने कहा कि धोनी की अगुवाई वाली वर्तमान भारतीय टीम में 83 की टीम से भी अधिक उँचाइयाँ छूने की क्षमता है। 1983 की टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा कि कप्तान के रुप में कपिल के समर्पण और अनुशासन से सभी को सीख लेनी चाहिए।
सुनील गावस्कर ने कहा कि कपिल ने हमें रास्ता दिखाया था। जिस समय कपिल ने ट्रॉफी उठाई, वह क्षण मेरी जिंदगी की महानतम स्मृति है। भारत ने अब तक जितने भी क्रिकेटर दिए हैं कपिल उनमें सबसे महान है।
1983 की टीम के सबसे युवा सदस्य रवि शास्त्री ने भी इस मौके पर कपिल की नेतृत्व क्षमता की सराहना की। 83 की जीत के रजत जयंती समारोह को मनाने के लिए बीसीसीआई ने भारत के सभी पूर्व टेस्ट कप्तानों को आमंत्रित किया था।
इसके अलावा दिल्ली में रहने वाले सभी टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ियों पूर्व और वर्तमान महिला क्रिकेट कप्तान दिल्ली की अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटरों और बीसीसीआई के पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों को आमंत्रित किया था।
बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार के औपचारिक भाषण के बाद विश्व कप की जीत के हर खिलाड़ी के अनुभवों को आडियो वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से दिखाया गया।
इसके बाद कपिल ने संबोधित किया और बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को रजत स्मृति चिन्ह और प्रत्येक को 25 लाख रुपए का चेक दिया।
इससे पहले दिन में सभी खिलाड़ियों ने विजय माल्या की स्वामित्व वाली यूनाइटेड बेवरेज और गीतांजलि ज्वेलर्स की ओर से पेश किए गए एक हीरे जड़ित बल्ले का अनावरण किया। सभी पूर्व खिलाड़ियों ने ग्रेटर नोएडा के जेपी गोल्फ कोर्स में दोपहर बाद गोल्फ भी खेला।
ज्योति