भारत और कनाडा के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर फिलहाल बातचीत रोक दी गई है. भारत-कनाडा के बीच मौजूदा राजनीतिक-कूटनीतिक तनातनी के बीच यह वार्ता रोकी गई है.
कनाडा की व्यापार मंत्री मैरी एनजी अक्टूबर में एक ट्रेड मिशन पर भारत आने वाली थीं. इस मिशन के दौरान दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत होने वाली थी. इस ट्रेड मिशन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. यह वार्ता अक्टूबर में होनी थी. मैरी की प्रवक्ता शांति कोसेन्टिनो ने बताया कि फिलहाल हम भारत के साथ आगामी ट्रेड मिशन को स्थगित कर रहे हैं.
दोनों देशों के बीच मतभेदों की वजह बने खालिस्तान मुद्दे का हवाला दिए बिना एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि एक बार राजनीतिक मुद्दे सुलझा लिए जाने के बाद बातचीत बहाल कर दी जाएगी. यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब हाल ही में कनाडा ने बातचीत को स्थगित करने की बात कही थी.
यह किताब मेरे रोज के लेखों का संग्रह है। यह मेरे मन की आवाज है। यह मेरी लिखने की प्रेरणा है। यह मुझे मुझ को समझने में मदद करती है। लिखना मेरा पैशन है। यह मेरी खुद की पहचान है।