आप सभी को नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। हर नया वर्ष कुछ उम्मीद और सौगात लेकर आता है। वही पुराना वर्ष कुछ अच्छी कुछ बुरी स्मृतियां दे जाता है। हम सभी नववर्ष का स्वागत करने को उत्सुक हैं। हम आशा करेंगे की नववर्ष सभी के लिए मंगलमय हो। नव वर्ष सभी के जीवन में आरोग्य, सौहार्द्र, सफलताए लायें यही हमारी कामना है। नव वर्ष के आगमन पर खुशियों से स्वागत हो। सबके चेहरों पर मुस्कान हो
नई सफलता प्राप्त करने का अरमान हो।
कुछ नई नई आशाएं हो,
कुछ नई-नई उम्मीदें हो
कुछ नये संकल्प हो
कुछ नये प्रण हो
जिंदगी को संवारने का अरमान हो।
छूट गए जो कुछ ख्वाब अधूरे
बन गई जो कटु स्मृतियां तुम्हारे मन में
नहीं मिल पाया जो वक्त तुम्हें अपने लिए
आज सब उस गिले शिकवे को भुला दो
नए साल में नई खुशियों के साथ
जीने का तुम प्रण लो।
इन शुभकामनाओं के साथ नव वर्ष की बहुत-बहुत सभी को शुभकामनाएं।
( ©ज्योति )