
नई दिल्लीः हमेशा विवादों में झोंकने वाली आजम खान की जुबान इस बार अंबेडकर पर चली है। उन्होंने यूपी में तमाम जगहों पर लगी मूर्तियों में अंबेडकर की सामने उठी अंगुली का नया मतलब समझाया। लोगों से कहा कि ये जो मूर्तियों में अंबेडकर सामने हाथ उठा रहे हैं, उसका मतलब आप जानते हो। नहीं जानते हो तो हम बताते हैं। अंबेडकर जी कह रहे हैं कि सामने वाला खाली प्लॉट हमारा है। आजम की इस बात पर हाल ठहाकों से गूंज पड़ा। इस बयान के बाद प्रदेश में तूफान मच गया। बसपा ने मुख्यमंत्री अखिलेश से माफी मांगने को कहा है।
कार्यक्रम में मौजूद थे अखिलेश और कर दिया अंबेडकर का अपमान
खास बात है कि गाजियाबाद में हजहाउस उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश भी मौजूद रहे। उनके सामने ही आजम खान ने अंबेडकर का अपमान कर दिया। आजम खान ने भाषण में कहा कि अयोद्धा, मथुरा और काशी जैसे स्थान समाजवादी पार्टी के लिए बड़ी चुनौती वाले हैं।
सेक्स रैकेट में फंसे मौलवी का आजम ने किया बचाव
आजम खान ने बिजनौर के दुष्कर्म आरोपी मौलाना का जमकर समर्थन किया। इसका ठीकरा मीडिया पर फोड़ दिया। बोले कि मीडिया मौलवियों को बदनाम करने पर तुली हुई है। दरअसल बिजनौर के मौलाना कका एक वीडियो मिला था, जिसमें वह महिला के साथ नंगी हालत में मिले थे लोगों ने जमकर ठोंकाई की उसकी।