नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के रामपुर में कैबिनेट मिनिस्टर आजम खां ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। पीएम को कमजोर, कॉवर्ड, कम हिम्मतवाला बताते हुए आजम ने कहा कि मोदी अपराधियों को सजा देने के बजाय कह रहे हैं कि ‘उन्हें गोली मार दो।’ पीएम का यह कमिटेड क्राइम है वह सीआरपीसी के मुजरिम हैं। पीएम गोली मारने के लिए कह कर लोगों को ठीक वैसे ही बेवकूफ बना रहे हैं। जैसे देश की जनता के अकाउंट में रूपये डालने की बात कह कर ठगा गया था। शाहरुख के सवाल पर कहा पर भी आजम खां ने कहा कि, 'देश में मोदी और देश के बाहर मोदीजी के मित्र बराक ओबाम जीने नहीं देते। लोग आखिर कहां जाएं।'
दर्ज हो मुकदमा
आजम ने कहा कि 'मुझे गोली मार दो' का बयान देकर मोदी ने लोगों को अपराध करने के लिए उकसाया है। इस बयान पर मोदी के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां मोदी ने बयान दिया था वहीं उनके ऊपर मुकदमा कायम होना चाहिए था। उनका वहीं के थाने में चालान होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने लोगों को अपराध करने और अपनी हत्या के लिए उकसाया है।
मुसलमान बहुत परेशान हैं
शाहरुख पर बोलते हुए आजम यही नहीं रुके और उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि 'हम मुसलमान बहुत परेशान हैं। हम नहीं समझ पा रहे हैं कि हम जाएं कहां।' 'एक हिंदी फिल्म के गाने की लाइन को गुनगुनाते हुए कहा, 'समझेगा कौन यहां, दर्द भरे दिल की जुबान जाए जो जाए कहां।'
सपा का कोई विधायक नहीं गया बीजेपी में
बसपा के विधायकों के भाजपा में जाने के सवाल पर आजम खां ने कहा कि भाजपा केन्द्र में हैं वहां ज्यादा कमाई के लिए गये होंगे। बसपा में कुछ कम रह गई होगी कमाई, अब लम्बा हाथ मारेंगे। वहीं सपा विधायक के बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल पर कहा कि सपा का कोई विधायक बीजेपी में नहीं गया है।