नई दिल्ली: रियो में चल रहे ओलंपिक में भारतीय मुक्केबाज मनोज अपने खेल पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं वजह है कि हरियाणा में उनके गांव में कुछ दबंगो ने बिजली कर्मी के साथ मिलकर उनके परिवार की बिजली काट दी है। इस कारण उनके घर की बिजली कट गई और माता-पिता मनोज का मुकाबला नहीं देख पा रहे हैं। इससे दुखी होकर मनोज के साथ गए उनके भाई और कोच राजेश ने मेल पर इस बात की शिकायत हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज से की तो फौरन कार्रवाई हुई। बता दें कि मनोज मनोज लाइट वेल्टरवेट (64 kg) में खेलते हैं। उन्होंने एक मुकाबला जीत भी लिया है।
कोच राजेश का खेल मंत्री को ईमेल
सेवा में
माननीय अनिल विज जी
खेलमंत्री, हरियाणा सरकार
श्रीमान जी,
मैं बॉक्सिगं कोच राजेश कुमार हूं। मैं ओलम्पियन बॉक्सर मनोज कुमार का कोच और बड़ा भाई हूं। जो कि इस समय रियो ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है। साथ ही मैं स्वयं भी भारतीय मुक्केबाज़ी टीम के साथ रियो ओलम्पिक में हूं। मैं कैथल जिले के राजौंद गांव का निवासी हूं।
हम यहां रियो ओलंपिक में देश के लिये खून पसीना बहा रहे हैं। लेकिन हमारी अनुपस्थिति में गावं के कुछ बदमाश और दबंग लोग मेरे घर वालों को परेशान कर रहे हैं। यहां तक कि घर वालों को मनोज का मैच भी नहीं देखने दे रहे हैं।
मैने बड़ी मुश्किल से पिछली सरकार के मुख्यमंत्री से प्रार्थना करके अपने घर के सामने वाली गली में एक छोटा सा ट्रांसफार्मर लगवाया था। लेकिन कुछ बिजली वालों के साथ मिलकर गांव के कुछ बदमाश क़िस्म के लोग वो चार साल पुराना ट्रांसफार्मर भी उठाकर ले गए। ताकि मेरे बूढ़े माता पिता परेशान हो जाएं और मेरा मैच भी न देख सके।
इन बदमाश लोगों में किरणपाल, रविन्द्र, काका व सतपाल (लाईनमैन) शामिल है। आप इन दबंग लोगों की हिम्मत देख लो कितनी बढ़ गई है कि ये लोग सरेआम गली से न केवल ट्रांसफार्मर ले गए बल्कि मेरे बूढ़े माता पिता को धमका कर गए हैं कि जो कर सकते हो कर लो। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है ।
श्रीमान जी मेरा आपसे निवेदन है इन लोगों पर तुरंत कठोर एक्शन होना चाहिए और इनका साथ देने वाले बिजली वालों के खिलाफ भी तुरंत कार्रवाई होनी चाहिेए ।
मैं आपके जवाब का इंतजार करूंगा.
आपका अपना
राजेश कुमार
मुक्केबाज़ी कोच
खेल मंत्री ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा
ईमेल मिलते ही खेल मंत्री अनिल विज ने भरोसा दिलाया कि वो हरियाणा में परिवार को पूरी सुरक्षा देंगे। बॉक्सर मनोज कुमार के कोच और बड़े भाई के ईमेल का जवाब देते हुए अनिल विज ने लिखा की-
राजेश,
आप निश्चिन्त होकर अपना पूरा ध्यान गेम पर लगाएं। मैने पुलिस अधीक्षक कैथल से बात कर ली है और आपके घर पुलिस को भेजने के लिए कह दिया गया है। यहां की चिंता आप बिलकुल मत करना ।
अनिल विज
खेल मंत्री, हरियाणा
आश्वासन के बाद परिवार ने ली चैन की सांस
खेल मंत्री अनिल विज के आश्वासन के बाद कैथल में रहने वाले राजेश और मनोज के परिवार ने भी चैन की सांस ली। दरअसल, इन्हीं के गांव के ही कुछ दबंग बिजली विभाग के कुछ शरारती कर्मचारियों के साथ मिलकर चिढ़ के चलते परिवार को परेशान कर रहे हैं। उनकी गली में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर को भी इनके लोगों ने अपनी दबंगई से हटवा दिया ताकि परिवार मनोज का ओलंपिक मैच ना देख सके और आये-दिन परिवार को परेशान करते हुए धमकियां देते रहते हैं।