नई दिल्लीः मौसम चुनावी है तो नेताओं के सनसीखेज आरोपों का भी सिलसिला शुरू हो गया। हमेशा विवादित बयानों से नाता रखने वाले यूपी में सपा सरकार के मंत्री आजम खान फिर रौ में हैं। मोदी को 131 करोड़ का बादशाह बताया है। कहा कि वह बादशाह रावण जलाने लखनऊ तो आता है मगर सबसे बड़ा रावण तो दिल्ली में रहता है।
मोदी ने पहने सौ करोड़ के कपड़े
आजम खां ने मोदी के कपड़ों को लेकर फिर निशाना साधा। कहा कि जिस फकीर ने ढाई साल में सौ करोड़ के कपड़े पहने हों, इस फकीर के कपड़े तो हमें भी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बजट में छात्र, महिला, किसान और बुजुर्गों का ख्याल नहीं रखा गया। देश में 75 प्रतिशत किसान हैं। परिवार पाल नहीं पा रहे हैं। मोदी सरकार ने पांच प्रतिशत की छूट देकर 15 प्रतिशत टैक्स लगा दिया। आजम ने कहा कि जिस ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर मोदी सहित सभी भाजपाई खुश थे, वही ट्रंप अब हिंदुस्तानियों को नौकरी से बाहर निकाल रहा है।
आजम ने कहा-बिजली चोरी कौन सी बुरी बात
आजम ने कहा कि उन्होंने टैक्स और बिजली चोरी पर कुछ भी गलत नहीं बोला। लोग पूरा मुल्क खा गए तो नहीं पूछा मेरे बच्चे ने दो यूनिट बिजली जला ली तो पीएम ने पूछा।आजम ने कहा कि मैं इनकम टैक्स के छापे का समर्थन क्यों करूं। क्या मेरे साथ के लोग चोर हैं।