लखनऊः समाजवादी पार्टी में टिकट वितरण को लेकर कलह क्लाइमेक्स पर पहुंच गई है। मुलायम की लिस्ट में बहू अपर्णा यादव को कैंट से प्रत्याशी घोषित किया गया था, मगर अखिलेश की सूची में उनका नाम गायब है। अपर्णा की जगह पर अखिलेश ने अपने एक समर्थक का नाम बतौर कैंट प्रत्याशी घोषित किया है। अपर्णा मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक की पत्नी हैं।
पार्टी लाइन से हटकर बेखौफ बयान देती हैं अपर्णा
अपर्णा यादव अक्सर स्वतंज्ञ रूप से विचार बयां करती हैं। इस बात का उन्हें डर नहीं रहता कि संबंधित मुद्दे पर समाजवादी पार्टी का क्या विचार है। कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में बयान देकर आखिर तक उस पर कायम रहीं। यही नहीं लखनऊ दौरे के दौरान एक बार वे और पति प्रतीक यादव मोदी से मिल भी चुके हैं।