लखनऊ : पहले चाचा शिवपाल ने निशाना साधा तो बाद में भतीजे अखिलेश ने. हालांकि दोनों ने ही परिवार में किसी तरह के झगड़े से इन्कार किया. यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव से कुछ मंत्रालय वापस लिए जाने पर उनकी नाराजगी के बाबत पूछे जाने पर कहा कि परिवार में किसी तरह का झगड़ा नहीं है.
अखिलेश ने आगे कहा, 'मैंने कुछ फैसले अपने आप लिए हैं. कुछ फैसले नेताजी के कहने पर भी लिए हैं'. उन्होंने साफ किया कि जो झगड़ा दिख रहा है वो सरकार का है, परिवार का नहीं. कुछ बाहर के लोग इस मामले में दखलंदाजी कर रहे हैं. अगर बाहर के लोग दखल देंगे तो पार्टी कैसे चलेगी?
इस बीच शिवपाल यादव मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करने के लिए दिल्ली रवाना हो गए जबकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिल्ली आकर बातचीत करने का आमंत्रण अस्वीकार कर दिया. वहीं, दिल्ली में मुलायम सिंह से मिलने के लिए गायत्री प्रजापति पहुंचे थे.
नेताजी के आदेश का पालन करूंगा शिवपाल
सियासी परिवार में छेड़ी पावर पॉलिटिक्स के बीच शिवपाल यादव बुधवार सुबह मीडिया से मुखातिब हुए और कहा कि हम सब नेताजी के साथ हैं और उनके निर्देशों का पालन करेंगे. शिवपाल ने कहा मंत्री पद बदलने या देने का पूरा अधिकार मुख्यमंत्री के पास है और उन्हीं का फैसला अंतिम होगा. शिवपाल ने कहा कि नेताजी ने मुझे जो जिम्मा सौंपा है मैं उसके अनुसार काम करूंगा और संगठन को मजबूत बनाने पर ध्यान दूंगा. शिवपाल ने कहा कि नेताजी से बात कर फैसला लूंगा.