दिल्ली : रियो पैरालंपिक में देवेंद्र झांझरिया ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीत लिया है. भारत की तरफ से दो ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले वे इकलौते खिलाड़ी बने. उन्होंने साल 2004 में एथेंस में खेल े गए पैरालंपिक में भी स्वर्ण पदक जीता था. रियो पैरालंपिक के उद्घाटन समारोह में देवेंद्र ही भारत ध्वजवाहक थे. वे शान से तिरंगा लेकर मार्च कर रहे थे और अब गोल्ड जीतकर देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया.
पैरालंपिक में भारत से 19 सदस्यीय दल हिस्सा लेने पहुंचा है. रंगारंग कार्यक्रमों से शुरु हुए रियो पैरालंपिक में व्हील चेयर एथलीट आरोन व्हील्ज ने शानदार स्टंट्स से चार चांद लगा दिया था. ब्राजील की संस्कृति और दुनिया के 159 देशों के पैराएथलीटों की परेड से माराकाना स्टेडियम जगमगा उठा था.