लखनऊ : मुलायम परिवार में कलह के दौरान कैकेयी की भूमिका में दिखी मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने अब बड़ा बयान दिया है. पहली बार अखिलेश के रिश्ते पर अपनी सोच का इज़हार किया है.
साधना गुप्ता ने कहा कि अखिलेश और प्रतीक उनकी दो आंखें हैं और जब कोई अखिलेश को सौतेला बोलते हैं तो बुरा लगता है. यह बातें साधना ने तीसरे चरण के मतदान के दौरान खबरनवीसों से कही.
हमारे परिवार में सौतेलेपन की भावना नहीं
साधना गुप्ता ने कहा कि हमारे परिवार में सौतेलापन की भावना ही नहीं. उन्होंने कहाकि हमने और नेताजी ने मिलकर अखिलेश की शादी उसकी कराई, उसे एमपी लड़ाया. बच्चे हुए. अपर्णा और डिंपल हमारी बहू हैं. साधना गुप्ता ने कहाकि जो लोग ग़लत बोलते हैं कोई उनका मुँह तो पकड़ नहीं सकता. मगर फ़ालतू बातें सुनकर बहुत दुख होता है. साधना गुप्ता ने कहाकि परिवार में अब सब ठीक है.
मुलायम से पहले अखिलेश ने डाला वोट
मुलायम अपनी पत्नी साधना के साथ वोट डालने सैफई पहुँचे. जबकि अखिलेश पत्नी डिंपल के साथ पहले ही पहुँचकर वोट डाल चुके थे. इससे पता चलता है कि अब भी पिता- पुत्र का रिश्ता सहज और सामान्य नहीं हो सका है.