लखनऊः समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हाइवे अथॉरिटी अगर उनको टोल प्लाजा की सीसीटीवी फुटेज सौंप देता है तो वो सभी गाड़ियों का पैसा चुकाने के लिए तैयार हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हम अपनी गलती को मानने के लिए तैयार हैं।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी मुखिया कल सड़क रास्ते से फैजाबाद जा रहे थे। वहां पर उन्हें 'देश बनाओं देश बचाओं' रैली में उन्हें भाग लेना था। बाराबंकी जिले में टोल प्लाजा पर उनके काफिले की करीब 200 गाड़ियां बिना टोल टैक्स दिए निकल गईं। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद यह खूब वायरल हो रही है।
दरअसल, यूपी में सत्ता बदलने के बाद अखिलेश यादव की पहली बड़ी रैली थी। अखिलेश सड़क के रास्ते चले तो सूचना कई जिलों के सपा नेताओं को मिली। फिर क्या जैसै-जैसे अखिलेश का काफिला आगे बढ़ता गया रास्ते में सपा नेताओं की गाड़ियां भी उसमें शामिल होती गईं।
बाराबंकी टोल प्लाजा पर पहुंचते ही अखिलेश की गाड़ी जैसे ही आगे निकली, पीछे से आ रही समाजवादी नेताओं और कार्यकर्ताओं की गाड़ी भी हॉर्न देते हुए निकलती चली गई। इस दौरान टोल कर्मचारी मात्र मूक दर्शक बने रहे।
आज लखनऊ में मीडिया से बात कर रहे अखिलेश यादव से जब इस बाबत सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमें भी जानकारी मिली है, हाइवे अथॉरिटी उनको सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करा दे हम सभी गाड़ियों का पैसा चुका देंगे। उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेताओं की तरफ से गलती भी मानी।
इनपुट-इनाडु इंडिया