नई दिल्ली : दिल्ली से सटे गाजियाबाद रेल पुलिस ने IAS मुकेश पांडेय की लाश बरामद की हैं. पांडेय 2012 बैच के अफसर थे. बिहार के बक्सर जिले के नव नियुक्त डीएम मुेखस का शव स्टेशन से 1 किलोमीटर दूर कोटगांव के पास ट्रैक पर मिला. आत्महत्या से पहले मुकेश पांडेय ने अपना सुसाइड नोट नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित 7 स्टार होटल लीला पैलेस के रुम नंबर 742 में छोड़ा था . बाद में वे अपना मोबाइल जनकपुरी इलाके में छोड़ आये थे.
मुकेश पांडेय ने बीते 4 अगस्त को ही बक्सर जिले के डीएम का पदभार ग्रहण किया था .जिलाधिकारी के रूप में यह उनकी पहली नियुक्ति थी. इससे पहले वह कटिहार में DDC के पद पर तैनात थे.
दिल्ली पुलिस सुत्रो ने बताया कि जांच से यह बात पता चली हैं कि पांडेय का अपने घर वालों से तनाव चल रहा था. न पत्नी उसके पती पांडेय से खुश थी . और न हीं घर वाले . ऐसा इसलिए कि आज मुकेश ने आत्महत्या से पहले अपने घऱ टेलीफोन पर फोन कर कहा वह अपनी जिंदगी की आखरी कोल कर रहा है . जिंदगी से तंग आ जाने और अच्छाई से विश्वास उठ जाने की बात की थी साथ में यह भी बताया कि वह दिल्ली में आत्महत्या करने जा रहे हैं. इस संदेश मिलते ही परिवार वालों बैचन हो गए. आननफानन में बिहार से एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दिल्ली पुलिस से संपर्क साधा और मदद करने को कहा .
दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई घर भेजे गए संदेश के आधार पर ही शुरु की. इस संदेश में यह भी लिखा ता कि मैं अपना सुसाइड नोट दिल्ली के होटल लीला पैलेस के रुम नंबर 742 में छोड़ दूँगा . दिल्ली पुलिस संदेश के आधार पर लीला पैलेस पहुँची . कमरे में IAS मुकेश पांडेय का सुसाइड नोट मिल गया . आगे जानकारी यह जुड़ती गई कि वे जनकपुरी इलाके के होटल पिकाडिली के करीब में छत से कूद कर जान दे देंगे.
इसके बाद दिल्ली पुलिस भागी - भागी जनकपुरी में बताए स्थान पर गई. लेकिन यहां किसी ने आत्महत्या करने की कोई निशानदेही नही मिली . लेकिन मोबाइलफोन मिल गया. पुलिस अब आगे की जांच शुरु की . दिल्ली में सारे पुलिस चौकियों को अर्लट किया गया . तभी ग़ाज़ियाबाद रेल पुलिस से खबर मिली कि एक व्यक्ति ने ट्रेन से कट कर जान दे दी है . व्यक्ति देखने में ठीकठाक लग रहा है लेकिन चेहरा इतना विक्षिप्त हैं कि पहचान नहीं की जा सकती थी. दिल्ली पुलिस भागे - भागे गाजियाबाद पुहंचे . मिली लाश की शिनाख़्त IAS मुकेश पांडेय के रुप में ही हुई . यहां भी मुकेश ने एक ऐसा पुर्जा छोड़ दिया था. जिसके उनकी पहचान हो जाती . शव को देखने से पता चला कि आत्महत्या करने के लिए IAS मुकेश पांडेय ने अपनी सिर को पटरी पर रख दिया था. शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को होगा पुलिस मामले की तफतीश करने में जुटी हुई हैं