यूपी : सरकार बदलने के साथ ही अब उत्तर प्रदेश में पुलिस गाडियों पर लगे स्टिकर भी बदलने जा रहे है. जी हां अखिलेश यादव के कार्यकाल मे महिलायों की सुरक्षा के लिए चलाई गई योजना डायल 1090 को आज योगी सरकार ने बदलने का फैसला किया है.
सपा के कार्यकाल मे शुरू हुई इस योजना में पुलिस की गाड़ी का रंग काला था जिस पर डायल 1090 के स्टीकर लगे हुए थे. लेकिन अब इन स्टीकरों की जगह एंटी रोमियो स्क्वाड लिखा जाना है.
प्रदेश की कमान संभालते ही योगी आदित्यनाथ एक के बाद एक विभागों और कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. आज उस वक्त राजधानी के हजरतगंज थाने में हड़कंप मच गया जब योगी आदित्यनाथ अचानक से थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. यह जैसे ही योगी आदित्यनाथ के थाने पर पहुंचने की खबर आला अधिकारियों को मिली तो वह वहां पहुंचे, एसएसपी मंजिल सैनी और एएसपी हजरतगंज थाने पर पहुंचे.
हजरतगंज थाने पहुंचकर योगी आदित्यनाथ ने पूरे थाने का मुआयना किया और यहां के रजिस्टर भी देखा. योगी आदित्यनाथ ने राज्य की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही थी इस लिहाज से प्रदेश के किसी भी पुलिस थाने पर उनका यह पहला दौरा है.