लखनऊः मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी में जल्दी चुनाव का सबसे ज्यादा हम इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि समाजवादी पार्टी ने सबसे ज्याद प्रदेश में इस बार विकास कराया और जनता भी यह बात बखूबी समझती है। इस नाते जितना जल्दी चुनाव होगा, समाजवादी पार्टी को ही इसका लाभ होगा। डायल-100 सेवा वाले वाहनों को रवाना करने पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि सपा को दोबारा सरकार बनाने से कोई रोक नहीं सकता। 1090 से छह लाख महिलाओं को लाभ मिल रहा है।
एक्सप्रेस वे और मेट्रो सुविधा सिर्फ सपा सरकार में संभव
अखिलेश यादव ने कहा कि एक्सप्रेस-वे और मेट्रो का विकास सिर्फ सपा सरकार में ही संभव है। सरकार ने अपने वादे के अनुरूप ही मेट्रो का लखनऊ में उद्घाटन किया। लैपटॉप दिया तो अब स्मार्ट फोन भी देंगे। एक्सप्रेस-वे पर भी सपा सरकार ने ही काम किया। अखिलेश ने कहा कि काम के मामले में किसी भी प्रकार की अनियमितता का सरकार पर कोई आरोप नहीं लगा।