लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एंव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिहार की राजनीति में हो रहे उथल पुथल के लिए नीतीश को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर नीतीश पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, 'ना ना करते, प्यार तुम्हीं से कर बैठे, करना था इंकार मगर इक़रार तुम्हीं से कर बैठे।'
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने बुधवार शाम को इस्तीफा देकर बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है। कई लोग उनके समर्थन में हैं तो कई उनके विरोध में। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खां ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे से विपक्ष को तगड़ा धक्का लगा है। अब भी मौका है कि मसले का हल निकाल लिया जाए। पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कहा कि बिहार ने भाजपा को आगे बढऩे से रोका है। वहां विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश और लालू यादव ने मिलकर भाजपा को पराजित किया, लेकिन अब नीतीश का इस्तीफा देना दुखद है।