गांधीनगर : गुजरात के वडोदरा में हाईप्रोफाइल लोगों की सबसे बड़ी शराब पार्टी का खुलासा हुआ था . इसमें आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और बीसीसीआई के पूर्व उपाध्यक्ष चिरायु अमीन समेत 261 नामी बिजनेसमैन शामिल थे. इनमें 134 महिलाएं भी थीं. इस हाइप्रोफाइल पार्टी पर छापा मारकर रंग में भंग करने वाले 35 वर्षीय अधिकारी का नाम है सौरभ तोलंबिया. इन दिनो गुजरात में इस धाकड़ अधिकारी की बड़ी चर्चा है.
IAS में चयन हुआ लेकिन उन्होने ज्वाइन नहीं किया
सौरभ तोलंबिया गुजरात केडर के 2007 बेच के IPS है. सौरभ मूल राजस्थान के हैं. तोलंबिया बज डांग में SP थे, तब उन्होने UPSC की परीक्षा फिर से दी थी इसमें IAS में उनका चयन हुआ. IAS की नौकरी में उन्हो नागालैंड केडर मिला . इसलिए उन्होने ज्वाइन ही नहीं किया. उनका मानना है कि लोगों की सीधी सेवा करने का अवसर मैं नहीं जाने देना चाहता था.
पहली नियुक्ति हालोल में
तोलंबिया की पहली नियुक्ति एएसपी के रूप में हालोल में हुई थी. 2010 में उन्होंने दूसरी बार IAS की परीक्षा दी. इसमें उनका चयन हो गया लेकिन तोलंबिया ने इस शर्त के साथ IPS में आए कि यदि दो साल में उन्हें IAS में अच्छा नहीं लगेगा, तो वे फिर से IPS में आ जाएंगे. आज भी वे IAS की तैयारी कर रहे हैं.
जयेश पटेल द्वारा छात्रा से दुष्कर्म मामले अहम भूमिका निभाई थी
वडोदरा में ग्रामीण SP के रूप में उन्होंने हाइप्रोफाइल पारुल यूनिवर्सिटी के जयेश पटेल द्वारा छात्रा से दुष्कर्म मामले में भी अहम भूमिका निभाई थी. यहां की हाइप्रोफाइल पार्टी में भी उन्होंने छापा मारने का साहस दिखाकर शराब पीते 261 लोगों को अरेस्ट किया था. पार्टी में एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर के होने की बात भी सामने रही है
अखंड फार्म हाउस पर मारे गए छापे में पुलिस ने करीब 18 करोड़ रुपए का सामान जब्त किया है. इनमें महंगी विदेशी शराब की 103 और बीयर की 116 बोतलें हैं जिनकी कीमत 1,28,950 रुपए बताई जा रही है. इसके अलावा 80 कारें भी जब्त की गई हैं, जिनमें कई लक्जरी गाड़ियां हैं.