नई दिल्लीः पहले और दूसरे चरण के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से भले ही सांसद विनय कटियार और वरुण गांधी को बाहर रखा गया, मगर पार्टी को उनकी जरूरत तीसरे और चौथे चरण में महसूस हुई है। वरुण गांधी का नाम अब स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 31वें नंबर पर है। विनय कटियार का नाम भी सूची में शामिल है। इस सूची में योगी आदित्यनाथ, हेमा मालिनी और शाहनवाज हुसैन से लेकर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव भी हैं।
वरुण गांधी से पार्टी की नाराजगी की उड़ी थी चर्चा
पिछले साल जब इलाहाबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक थी, तब वरुण गांधी के समर्थकों ने सैकड़ों पोस्टर लगाकर उन्हें सीएम दावेदार के रूप में प्रोजेक्ट करने की कोशिश की। कार्यक्रम स्थल पर समर्थकों ने नारेबाजी भी की थी। यह कुछ बड़े नेताओं को नागवार गुजरा था। जब स्टार प्रचारकों की लिस्ट से वरुण का नाम हटाया गया तो चर्चा रही कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में वरुण समर्थकों के बर्ताव से नाराज होकर ही भाजपा उनसे दूरी बना रही है। मगर जिस तरह से अयोध्या मंदिर का मुद्दा भाजपा ने फिर छेड़ा है, उसके बाद अब भाजपा को विनय कटियार और वरुण गांधी जैसे फायरब्रांड नेताओं की फिर जरूरत महसूस हुई।