नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए क्या भाजापा पद और पैसे का लालच दे रही है। चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने एक बड़े भाजपा नेता पर पैसे का लालच देने की बात कहकर सियासी गलियारे में सनसनी फैला दी है। उन्होंने दावा किया है कि उनके पास फोन पर बातचीत की रिकॉर्डिंग भी है। जरूरत पड़ने पर रिकार्डिंग को सूबूत के रूप में पेश कर संस्कारी पार्टी के नैतिक मूल्यों की पोल खोलेंगी।
भाजपा नेता ने कहा-शाह से करूंगा तुम्हारी सिफारिश
विधायक अलका लांबा ने कहा है कि भाजपा वाले आम आदमी पार्टी के नेताओं को पैसे और पद का लालच दिखाकर पार्टी तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उनके पास एक बड़े भाजपा नेता का फोन आया। भाजपा नेता ने कहा कि यदि वे भी आप छोड़कर भाजपा में शामिल हो जाएं तो उनको लोकसभा का टिकट एवं सरकार में बड़ी पोस्ट मिल सकती है। इसके लिए वे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से सिफारिश करेंगे।
नेता ने कहा-शाजिया की तुरह आप भी कमाओगी लाखों
लांबा ने दावा किया कि फोन करने वाले भाजपा नेता ने उन्हें शाजिया इल्मी की नजीर दी। कहा कि शाजिया सरकार में पद पाकर 5 लाख रुपए प्रतिमाह कमा रही हैं। आप भी भाजपा में शामिल होकर इतना ही कमा सकती हैं।
शाजिया बोलीं कि उनके पास भाजपा नेता की फोन कॉल की रिकॉर्डिंग है। सही समय आने पर उसे पब्लिक के सामने रखा जाएगा। बता दें कि शाजिया इल्मी पहले आप में थीं लेकिन 2015 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वे आप छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई थी। इस मुद्दे पर आप के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडेय ने कहा कि ये पहली घटना नही है। बीजेपी पहले भी कई बार इस तरह के हथकंडे अपनाती रही है। चाहे मणिपुर हो, गोवा हो या फिर दिल्ली हर जगह यही आलम रहा है बीजेपी का। दिलीप पांडेय ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर जल्द पूरे सबूत के साथ जानकारी दी जाएगी।