लखनऊः मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मुख्य मंत्री बनने के बाद अपने प्रेरणा स्थल गोरखपुर से मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले उपयुक्त व्यक्तियों को एक लाख रुपये देने तथा लखनऊ,नोएडा या गाज़ियाबाद में मानसरोवर भवन बनाये जाने की घोषणा की थी।
अपनी घोषणा को साकार रूप दिए जाने की दिशा में मानसरोवर भवन के लिए प्रशासन ने जमीन चिन्हित कर ली है। मानसरोवर भवन के लिए सरोजनीनगर में अमौसी और पिपरसंड में जमीन चिन्हित कर धर्मार्थ विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है।मुख्मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार गोरखपुर गए योगी आदित्यनाथ ने यात्रियों की सुविधा के लिए मानसरोवर भवन बनाने की घोषणा के तत्काल बाद शासन की ओर से प्रशासन को पत्र भेजकर उपयुक्त स्थान पर जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया था।
एडीएम प्रशासन अविनाश सिंह के मुताबिक मानसरोवर भवन के लिए सरोजनीनगर तहसील के पिपरसंड और अमौसी में दो जगहों पर दो-दो एकड जमीन चिन्हित की गईहै। जमीन की उपलब्धता के बाबत धर्मार्थ विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
सरोजनीनगर में बन रहे एटीएस कमांडो ट्रेनिग सेंटर के विस्तार के लिए अनौरा और अटवां गांव में करीब 27.25 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की गई है। जमीन को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें सेंटर के निर्माण की प्रगति को लेकर विचार विमर्श किया गया।