जयपुर : 500 और 1000 के पुराने नोट बदलवाने के लिए आजकल बैंकों में अफरा-तफरी का माहौल है। बैंको से नोट बदलवाने के लिए लोगों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन कुछ लोग इस मजबूरी का फायदा भी उठा रहे हैं। राजस्थान के मांउटआबू में ऐसी ही घटना सामने आयी है। अमेरिका से भारत आया मार्क ब्रह्मकुमारी संस्था से जुड़ा हुआ है, वह यहां दान देने के लिए पैसे लाया था।
उसे जैसे ही पता चला कि भारत में नोटबंदी के कारण 500 और 1000 के नोट वापस लिए जा रहे हैं तो उसने यहाँ कुछ लोगों से संपर्क किया, जिन्होंने उसे अपने एक परिचित सीए से संपर्क करने को कहा। सीए विनीत मंत्री ने यहाँ के पार्षद पार्षद योगेश सिंघल के साथ मिलकर मार्क से एक करोड़ रूपये ले लिये। बाद में इन लोगों ने मार्क को बताया कि उनके एक करोड़ रूपये पुलिस ने जब्त कर लिए हैं।
इसके बाद मार्क ने पुलिस से संपर्क किया तो पुलिस हरकत में आई। पुलिस ओर गांव के आसपास आवासीय कॉलोनी से रकम सहित चारों को एक निजी जीप में थाने लेकर पहुंची। एक दौरान मार्क को भी थाने बुलाया गया, जिसने उनकी पहचान की। मामले की गंभीरता को देखते हुए माउंट आबू डीएसपी प्रीति कांकाणी भी सदर थाने पहुंची।
मामले में पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 102 के तहत एक करोड़ रुपए को जब्त किया तथा आयकर विभाग को इसकी सूचना दी। मामले में सीए सहित चारों लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिसपूछताछ पुलिस को पता चला कि इन लोगों ने 27 से 30 प्रतिशत कमीशन की एवज में यह रकम बदलने की बात कही थी। यानी एक करोड़ में से 27 से 30 लाख रुपया इनका होता।