नई दिल्ली : संडे को परिणय सूत्र में बंधने जा रही देश की पहली महिला ओलंपियन पहलवान गीता फोगाट अपनी शादी में आठ फेरे लेंगी। गीता आठवां फेरा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के लिए लेंगी। भिवानी जिले के बलाली गांव की रहने वाली गीता के सात फेरे तो पारंपरिक तरीके से होंगे लेकिन आठवें फेरे में वर और वधू ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की शपथ लेंगे। ओलंपियन गीता फोगाट सोनीपत के राठधाना गांव के पहलवान पवन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।
यह शादी शहर के उत्सव गार्डन में होगी। गीता की शादी में चूरमा, केसर की खीर, बाजरे की रोटी, मक्खन, सरसों व चने का साग, दूध व छाछ खासतौर पर तैयार मेन्यू कार्ड का हिस्सा हैं। शादी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित तमाम मंत्रियों और सांसदों को न्योता भेजा गया है। साथ ही केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल को भी निमंत्रण भेजा गया है।