नई दिल्लीः बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान को अमेरिकी एयरपोर्ट पर ढाई घंटे हिरासत में लेकर हुई पूछताछ में केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने तंज कसा है। कहा है कि जिन लोगों को भारत के माहौल से शिकायत थी, अब उन्हें भारत अच्छा लगने लगा होगा। उमा भारती के इस बयान के जरिए आमिर पर भी निशाना माना जा रहा है। जो पूर्व में देश में असहिष्णुता को लेकर दिए बयान पर लोगों के निशाने पर आ चुके हैं।
शिवसेना ने कहा-शाहरूख को लौट आना चाहिए था
उधर शिवसेना ने कहा है कि अमेरिका में हिरासत में लिए जाने की अपमानजनक घटना के बाद शाहरूख को भारत लौट आना चाहिए था। यह अमेरिका के मुंह पर तमाचा होता।
अमेरिका मांग चुका है माफी
12 अगस्त को लांस एंजिलिस हवाई अड्डे पर ढाई घंटे हिरासत में लेकर सुरक्षा जांच किए जाने की घटना के बाद जब शाहरूख ने नाराजगी जताई तो मामला गरमा गया। जिसके बाद अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा ने घटनाक्रम पर शाहरूख से माफी मांगी। उन्होंने दलील दी थी कि सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के लिए उपाय किए जाते हैं।