नई दिल्ली : अमेरिका की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी सीआईए ने हालही में 9,30000 गोपनीय दस्तावेज या 1.2 करोड़ पेज के दस्तावेज ऑनलाइन सार्वजानिक किये हैं। इन दस्तावेजों के जरिये कई सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। इन दस्तावेजों में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान को परमाणु बम बनाने के लिए चीन पिछले दरवाजे से मदद कर रहा है।
दस्तावेजों से पता चलता है कि चीन ने पाकिस्तान के साथ एक न्यूक्लियर अग्रीमेंट साइन करने के बाद अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की निगरानी के लिए पाक से उसके परमाणु प्रतिष्ठानों की जानकारी साझा करने की मांग नहीं की थी।
इन दस्तावेजों में इस बात का खुलासा हुआ है कि अमेरिका को 1983 से 84 में ही इस बात का पता चल चुका था कि चीन पाकिस्तान को परमाणु संपन्न बनाने के लिए मदद कर रहा है। इसी साल फरवरी 1983 में अमेरिकी खूफिया एजेंसी CIA ने अमेरिकी कांग्रेस की एक समिति को जानकारी दी थी कि अमेरिका के पास चीन और पाकिस्तान के बीच परमाणु हथियारों के निर्माण को लेकर चल रही बातचीत के सबूत हैं।