नई दिल्ली : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के प्रनुख दावेदार और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार शलभ कुमार ने दिल्ली में शुक्रवार को कहा कि तीन हफ्ते बाद दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क के सरदार का चुनाव अगर ट्रंप ने जिता तो भारत के लिए इससे बेहतर स्थिति कोई और नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि ट्रंप सबसे पहले उस कानून को बदलेंगे जिसके कारण भारत को अब तक अमेरिका सबसे बेहतरीन हथियार नहीं दे पा रहा है.
ट्रंप की पहली रैली 15 अक्टूबर को
मालूम हो कि शलभ कुमार ट्रंप के सलाहकार के साथ-साथ पार्टी कि शाखा RCH यानि रिपब्लिकन हिन्दू कालीशन्स के अध्यक्ष हैं. जिसके चलते वह दिल्ली में ट्रंप के समर्थन में शुक्रवार को यहां आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. शलभ ने कहा कि 15 अक्टूबर को पहली बार डोनाल्ड RCH के एक सम्मलेन में अपनी बात रखेंगे. उन्होंने बताया कि न्यूजर्सी में होने वाली इस बड़ी रैली में 10 हजार से अधिक RCH के सदस्य शरीक होंगे.
ट्रंप की रैली को संवारेंगे वालीबुड के सितारे
शलभ ने यह भी बताया कि ट्रंप के इस रैली को संबोधित करने से पहले वालीबुड और दक्षिणी भारतीय सिनेमा के कई बड़े सितारे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. ऐसा आयोजन अमेरिका के चुनाव में पहली बार हो रहा है. ट्रंप के सलाहकार शलभ ने ये भी बताया कि यह एक चेरिटी शो है. इस कार्यक्रम के जरिये जो भी चंदा इकठ्ठा होगा वह आतंकवाद के पीड़ितों को दुनिया भर में बनता जायेगा. फ़्रांस, वेल्जियम, बिट्रेन और अमेरिका के पीड़ितों के साथ-साथ कश्मीरी पंडित को बनता जायेगा. इसके अलावा बंग्लादेश में आतंकवाद के चलते घर से बेघर हुए लोगों में बनता जायेगा, जिनमें हिन्दू रिफ्यूजी प्रमुख हैं.
दो देशों के अप्रवासियों से नफरत करते हैं ट्रंप
ट्रंप के सलाहकार शलभ ने 'इंडिया संवाद के एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि उनकी कई बार ट्रंप से बात हुई है और वह भारतियों को खूब पसंद करते हैं. उन्होंने यह पूछे जाने पर कि उनका नजरिया तो अप्रवासी लोगों को लेकर इसके विपरीत सुनाई देता है, जिसका जवाब देते हुए शलभ कुमार ने बताया कि वह सिर्फ दो देशों के अप्रवासियों के लिए है. इन देशों में कनाडा और मेस्को प्रमुख हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका की सीमा से सटे हुए इन दोनों देशों से ही आतंकवादी अपनी घुसपैठ करते है. जिसके चलते ही वह अप्रवासियों को लेकर आये दिन अपने बयान देते हैं.