वाशिंगटन : अमेरिकी सेना के पास मौजूद हारपून मिसाइल को दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइलों में शामिल किया जाता है. अब यही मिसाइलें भारत की सेनाओं के पास होंगी.
अमेरिकी रक्षा विभाग ने भारत को पोत भेदी हारपून मिसाइलों की आपूर्ति करने के लिए बोइंग को आठ करोड़ 10 लाख डॉलर से अधिक की राशि का करार दिया है.
इस करार के ब्योरे के मुताबिक, विदेश सैन्य बिक्री कार्यक्रम के तहत भारत सरकार के लिए बोइंग को 89 हारपून मिसाइलों, संबंधित कंटेनरों और उपकरणों की 22 खेप के लिए 8 करोड़ डॉलर से अधिक का करार दिया गया है.
ये मिसाइलें अमेरिका में कई स्थानों पर बनाई जाएंगी. इनमें से अधिकतर की मैन्यूफैक्चरिंग सेंट चार्ल्स, मिसूरी में होगा. मैन्यूफैक्चरिंग की कुछ प्रक्रिया ब्रिटेन में भी की जाएगी. मिसाइलों के जून 2018 में तैयार हो जाने की उम्मीद है.