अलेप्पो : सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी अलेप्पो में शुक्रवार को हवाई हमलों में 91 लोगों की मौत हो गई. ये हमले सीरिया और रूस के फाइटर जेट्स ने किए. इनमें ज्यादातर आम नागरिक और बच्चे मारे गए हैं. कई लोग मलबे में दबे हैं, लिहाजा मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है. इस बीच इंटरनेशनल मीडिया और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर हमले के बाद की कई तस्वीरें शेयर की गई हैं. जिनमें घायल और मलबे में दबे लोग नजर आ रहे हैं. बता दें कि सीरिया में सीजफायर लागू करने के लिए अमेरिका और रूस की बातचीत विफल हो गई, जिसके बाद ये ताजा हमले हुए.
हमले की चपेट में बशकतीन शहर भी आया. वॉलंटियर रेस्क्यू ग्रुप 'व्हाइट हेलमेट' ने बताया कि हमले में 40 बिल्डिंग तबाह हो गईं है. इस रेस्क्यू ग्रुप की तीन एंबुलेंस और दो हॉस्पिटल्स पर भी बम गिराए गए हैं. अंसारी डिस्ट्रिक्ट में व्हाइट हेलमेट ग्रुप का हेडक्वार्टर भी बुरी तरह डैमेज हुआ है. सीरिया की कमर्शियल कैपिटल रहे अलेप्पो के वेस्टर्न हिस्से पर सरकार और ईस्टर्न पर विद्रोहियों का कब्जा है. विद्रोहियों ने 2012 से ईस्टर्न हिस्से पर कब्जा कर रखा है.
इस बीच मलबे से एक पांच साल की बच्ची को जिंदा बचाने का वीडियो वायरल हो गया है. कई सोशल मीडिया साइट्स पर पोस्ट इस वीडियों में रेस्क्यू मेंबर बच्ची को बाल पकड़कर बाहर निकालता दिख रहा है. बच्ची की पहचान रवन अलोश के तौर पर हुई है. इस हमले में उसकी मां, पिता और चारों भाई-बहन मारे गए. एक अन्य फुटेज में दो-तीन साल के एक बच्चे को रेस्क्यू मेंबर बचाते दिख रहे हैं.