नई दिल्ली : अमेरिका में नस्लीय हिंसा का शिकार हुए भारतीय मूल के इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोतला की विधवा सुनयना दुमाला ने अपने फेसबुक पेज पर एक ब्लॉग लिखकर अपने पति को इन्साफ दिलाने की लड़ाई में दुनियाभर के दिग्गजों का साथ माँगा है। सुनयना ने इस ब्लॉग को मार्क जकरबर्ग, सुन्दर पिचाई समेत, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी टैग किया है। सुनयना ने इस ब्लॉग को अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान को टैग कर उनका समर्थन भी माँगा है।
सुनयना की इस पोस्ट पर 43 हजार लोगों ने रिऐक्ट किया है 18 हजार 505 लोगों ने इसे शेयर किया और करीब 7 हजार 532 लोगों ने इस पर कमेंट किया। हालाँकि अभी तक अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नही दी है। अपने फेसबुक पोस्ट में सुनयना ने लिखा 'श्री अमिताभ बच्चन सर, ऐसी कोई पार्टी नहीं थी जिसमें हम आपके गानों पर डांस नहीं करते थे। हमारे दोस्त भी हमें मजाक में अमिताभ-जया ही बुलाते थे क्योंकि मेरे हज्बंड 6 फीट 2 इंच के थे जबकि मैं सिर्फ 5 फीट की हूं।'
सुनयना आगे लिखती हैं, 'शाहरुख खान सर, मेरे पति आपके बहुत बड़े फैन थे और उन्होंने सुनिश्चित किया कि हम सब आपकी लेटेस्ट फिल्म रईस जरूर देखें। मुझे आपका सपॉर्ट चाहिए ताकि हम प्यार के इस संदेश को सभी लोगों तक पहुंचा सकें। साथ ही विदेश में रहने वाले हर भारतीय को इस बात का यकीन हो जाए कि उनकी लड़ाई को सुना जाएगा।' दरअसल, 22 फरवरी को अमेरिका के कैंजस शहर में इंजिनियर श्रीनिवास कुचिभोतला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।