दिल्ली : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने तमिलनाडु की अम्मा कैंटीनों की तर्ज पर लोगों को सस्ता लेकिन पौष्टिक नास्ता व भोजन मुहैया कराने के लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री ने जयपुर नगर निगम मुख्यालय में गुरुवार को इस योजना की शुरुआत की.
योजना के तहत पांच रुपये में नाश्ता और आठ रुपये में दोनों समय का भोजन मुहैया कराया जाएगा. पहले चरण में झालावाड़ के अलावा जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, बारां, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और झालावाड़-झालरापाटन में सब्सिडाइज्ड खाना मिलेगा.
खाना मजदूरों, रिक्शा चालकों, कर्मचारियों, छात्रों, कामकाजी महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों और जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा. गौरतलब है कि राजस्थान के विधानसभा चुनाव में दो वर्ष का समय बचा है.
ऐसे में वसुंधरा राजे ने वही रास्ता अपनाया है, जो तमिलनाडु में जयललिता ने अपनाया था। तमिलनाडु में अम्मा कैंटीन योजना को लोगों ने हाथों-हाथ लिया. अब उसी तर्ज पर वसुंधरा ने भी अन्नपूर्णा रसाई योजना की शुरुआत की है.