अंधविश्वास - जिसका अर्थ है बिना जाने समझे , बुद्धि को निष्क्रिय करके , किसी के बताए हुए गलत मार्ग पर चलना और अपने परिवार को भी उसी मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना है ।
अंधविश्वास का शिकार होने पर लोग सब भूल जाते है , उन्हें सिर्फ एक चीज ही दिखाई देता है और वो है ' अंधविश्वास ' ।
मेरे पास के ही एक रिश्तेदार हैं , वो कहते हैं की उनके ऊपर कोई दैवी शक्ति है हालांकि अभी तक मैं वहां गई नहीं हूं , पर उनके घर वाले भी बताते हैं ।
वो जो दैवी शक्ति वाले इंसान हैं उनका कहना है की अगर किसी इंसान को पथरी , बुखार , बवासीर और ऐसे कुछ बीमारियां है । इन बीमारियों को वो ठीक कर देंगे । कुछ लोग उनके सिकंजे में फंस भी गए हैं , वो अंधविश्वासी लोग उन्हें ही अपना डॉक्टर मान चुके हैं । इन सब बातों में हंसी की बात ये है की ये जो अंधविश्वास को बढ़ा रहें हैं । ये साधारण पानी फूंक कर देते हैं और ग्यारह सौ रुपए चढ़वाते हैं फिर नतीजा कुछ भी हो इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता ।
ऐसे इंसान जो इन जैसे लुटेरों के चक्कर में पड़ जाते हैं , वो ये तक नहीं समझ पाते की वो अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहें हैं । अपने स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहे हैं ।
हमारा ये फर्ज बनता है की हम उन इंसानों को ऐसे लोगों के चंगुल में फंसने से बचाएं और उन्हें बताए की आप अपने आपको स्वस्थ रखना चाहते हैं , तो डॉक्टर के पास जाएं न की ऐसे अंधविश्वास लोगों के पास जो अंधविश्वासों को बढ़ावा देते हों ।
🙏🙏🙏🙏