पितृ पक्ष में हम सब अपने पूर्वजों को आदर और सम्मान पूर्वक पूजते हैं । पितृ पक्ष में कौवा को शुभ मानते है । तरह - तरह के पकवान बनाकर पूर्वजों को चढ़ाते हैं ।
पितृ पक्ष में पुरखों को सब तिल और जल करते है दिल से अर्पण । पुरखों का रहे सदा हम पर आशीर्वाद और बनी रहे जीवन में सुख शांति यही दिल से मानते हैं ।
मैं संजू निषाद एक साधारण सी लड़की हूं । मुझे लिखने का काफी शौक है । मैं एक स्टूडेंट हूं । मैं अपने लिखने के शौक को आगे बढ़ाना चाहती हूं और इसीलिए " shabd.in " से जुड़ी हुई हूं ।D
आओ कुछ यादें हम साझा करें एक साथ,
अपने एहसासों और खूबसूरत पल को ,
बांटे आप के साथ ।
आओ साथ में मिलकर अपनी यादों ,
को तरो ताज़ा कर जाएं ।
इस किताब के माध्यम से ,
आपको दैनिक प्रतियोगिता का भी ,
मिलेगा मजेदार शीर्षक ।
आओ बह चले इस कविता ,
के रस में ।
कर चलें खुद को शब्दों के ,
महल में ।