तो जैसा की हम सब जानते हैं कि आज हरितालिका तीज है , जिसे तीज भी कहा जाता है । तीज का त्यौहार बिहार और यूपी में ज्यादा प्रचलित है । आज के दिन महिलाएं और लड़कियां निर्जल व्रत रखती हैं ।
इस त्यौहार के शुभ अवसर पर महिलाएं अपने नाक से लेकर माथे तक सिंदूर लगाती रहती हैं और पूरी श्रद्धा भावना के साथ महादेव , पार्वती और गणेश भगवान की पूजा कीर्तन करती हैं ।
कहा जाता है कि तीज का व्रत रखने से पति की आयु लंबी होती है और घर में भी सुख , शांति और समृद्धि बनी रहती है ।
मैं संजू निषाद एक साधारण सी लड़की हूं । मुझे लिखने का काफी शौक है । मैं एक स्टूडेंट हूं । मैं अपने लिखने के शौक को आगे बढ़ाना चाहती हूं और इसीलिए " shabd.in " से जुड़ी हुई हूं ।D
आओ कुछ यादें हम साझा करें एक साथ,
अपने एहसासों और खूबसूरत पल को ,
बांटे आप के साथ ।
आओ साथ में मिलकर अपनी यादों ,
को तरो ताज़ा कर जाएं ।
इस किताब के माध्यम से ,
आपको दैनिक प्रतियोगिता का भी ,
मिलेगा मजेदार शीर्षक ।
आओ बह चले इस कविता ,
के रस में ।
कर चलें खुद को शब्दों के ,
महल में ।